उमरिया एकात्म मानववाद के प्रवर्तक थे पंडित दीनदयाल-राकेश शर्मा
*सिंधी धर्मशाला में भाजपा ने मनाई पंडित दीनदयाल की पुण्य तिथि*
एकात्म मानववाद के प्रवर्तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की मुख्यालय स्थित सिंधी धर्मशाला में पुण्य तिथि मनाई गई,इस अवसर पर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राकेश शर्मा,शम्भू खट्टर,मंडल अध्यक्ष नीतू सिंह,नीरज चंदानी,घनस्याम बाधवानी संजय तिवारी,,सविता सोंधिया,कपूरिया बाई,हिमांशु दुबे,सुनील खटीक,शिवम असाटी,दीपक दर्दवसी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।इस अवसर पर सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया।इस अवसर पर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि पंडित जी एक ऐसे युगदृष्टा थे,जिनके विचारों व सिद्धांतों ने देश को प्रगतिशील विचारधारा देने का काम किया।वर्ष 1950 में कांग्रेस के विरुद्ध जनसंघ की स्थापना की और अथक प्रयास कर लोगों को जनजागृत किया।1952 में मौजूदा सरकार में इस्तीफा देकर कश्मीर में भारतीय संविधान हो,इसको लेकर संघर्ष किया।सर्वप्रथम उमरिया मंडल अध्यक्ष नीतू सिंह ने उद्बोधन में कहा कि पंडित जी के मूल विचारों के साथ हमे आगे बढ़ना है,हम उन्ही विचारों को जीवित रखने एकत्रित हुए है।इस मौके पर घनश्याम वाधवानी ने कहा कि भाजपा अंतिम छोर के व्यक्ति को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है,इन्ही कारणों से आज देश की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में भाजपा मजबूती से खड़ी है।इस मौके पर पार्टी ने समर्पण दिवस मनाया,जिसमें आशुतोष तिवारी,शाश्वत सिंघई,सविता सोंधिया,सुनील खटीक,राकेश दर्दवंशी ने आजीवन सहयोग निधि दी।
Leave a Reply