पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में सेफ क्लिक सायबर जागरूकता अभियान चलाया गया

SJ न्यूज़ सोण्डवा तहसील रिपोर्टर मोहसिन मंसूरी की रिपोर्ट

पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में सेफ क्लिक सायबर जागरूकता अभियान चलाया गया।

अलीराजपुर – सेफ क्लिक सायबर जागरूकता अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल के मार्गदर्शन में जिला अलिराजपुर पुलिस द्वारा थाना आजाद नगर शासकिय महाविद्यालय में एसडीओपी नीरज नामदेव थाना प्रभारी संतोष सिसौदिया , उनि. कन्हैयालाल सजोतिया के द्वारा छात्र-छात्रओ को क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से जागरुक किया गया जिसमें छात्र-छात्रओ एवं महाविद्यालय के प्राचार्य व स्टॉप उपस्थित रहै । थाना उदयगढ़ कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास में उनि. शंकरलाल रावत, प्रआर. गरवरसिहं आर.मनोज के द्वारा बालिकाओं को सायबर क्लिप सेफ के अन्तर्गत APK फाईल को क्लिक न करने व अंनजान नम्बरो के विडीयो कॉल रिसीव न करने के संबंध में जागरुक किया गया एवं फैसबुक, वाट्सप, इस्टाग्राम पर हमेशा टू-स्टेप वैरिफिकेशन सुरक्षा हमेशा मोबाईल फोन मे व अन्य डिवाईस मे ऑन ऱखकर सायबर अपराध से बचने के लिए जागरूक किया गया ।

मां नर्मादा जयंती के अवसर पर थाना सोण्डवा के ग्राम ककराना तथा थाना बखतगढ़ के ग्राम आकडिया में उपस्थित श्रद्धालुओ को कार्यक्रम स्थल व नाव में जाकर नोकरी के नाम सायबर ठगी तथा लॉटरी के नाम से व डीजिटल अरेस्ट तथा पीएम किसान योजनाओ के नाम से APK फाईल पर क्लिक न करने के संबंध में जागरुक किया गया

जिसमें डीएसपी श्री बी.एल.अटोदे, डीएसपी श्री सतीश कुमार द्विवेदी अजाक, थाना प्रभारी सोण्डवा निरी. गोपाल परमार , थाना प्रभारी निरी. आशा बामनिया उनि. दिलीप चंदेल कार्यक्रम में शामिल रहै।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!