SJ न्यूज़ सोण्डवा तहसील रिपोर्टर मोहसिन मंसूरी की रिपोर्ट
पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में सेफ क्लिक सायबर जागरूकता अभियान चलाया गया।
अलीराजपुर – सेफ क्लिक सायबर जागरूकता अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल के मार्गदर्शन में जिला अलिराजपुर पुलिस द्वारा थाना आजाद नगर शासकिय महाविद्यालय में एसडीओपी नीरज नामदेव थाना प्रभारी संतोष सिसौदिया , उनि. कन्हैयालाल सजोतिया के द्वारा छात्र-छात्रओ को क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से जागरुक किया गया जिसमें छात्र-छात्रओ एवं महाविद्यालय के प्राचार्य व स्टॉप उपस्थित रहै । थाना उदयगढ़ कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास में उनि. शंकरलाल रावत, प्रआर. गरवरसिहं आर.मनोज के द्वारा बालिकाओं को सायबर क्लिप सेफ के अन्तर्गत APK फाईल को क्लिक न करने व अंनजान नम्बरो के विडीयो कॉल रिसीव न करने के संबंध में जागरुक किया गया एवं फैसबुक, वाट्सप, इस्टाग्राम पर हमेशा टू-स्टेप वैरिफिकेशन सुरक्षा हमेशा मोबाईल फोन मे व अन्य डिवाईस मे ऑन ऱखकर सायबर अपराध से बचने के लिए जागरूक किया गया ।
मां नर्मादा जयंती के अवसर पर थाना सोण्डवा के ग्राम ककराना तथा थाना बखतगढ़ के ग्राम आकडिया में उपस्थित श्रद्धालुओ को कार्यक्रम स्थल व नाव में जाकर नोकरी के नाम सायबर ठगी तथा लॉटरी के नाम से व डीजिटल अरेस्ट तथा पीएम किसान योजनाओ के नाम से APK फाईल पर क्लिक न करने के संबंध में जागरुक किया गया
जिसमें डीएसपी श्री बी.एल.अटोदे, डीएसपी श्री सतीश कुमार द्विवेदी अजाक, थाना प्रभारी सोण्डवा निरी. गोपाल परमार , थाना प्रभारी निरी. आशा बामनिया उनि. दिलीप चंदेल कार्यक्रम में शामिल रहै।
Leave a Reply