उमरिया आपकी जागरूकता ही आपके सुरक्षा का कारक है–दिलीप पाण्डेय

संजय तिवारी उमरिया

उमरिया आपकी जागरूकता ही आपके सुरक्षा का कारक है–दिलीप पाण्डेय

मित्रों हम टेक्नोलॉजी के दौर से गुजर रहे है। मानव हितो के लिए लगातार नित नए अविष्कार हो रहे है। जो हम सभी के लिए सुखद है। किंतु हमारी थोड़ी सी चूक हमारे लिए बहुत भारी पड़ सकती है। इस समय फ्राड के नए नए तरीके अपनाए जा रहे है। हमारी जागरूकता ही हमे आर्थिक ठगी से बचाएगी। अनजान नंबर से आये कॉल से सतर्क रहे किसी अनजान व्यक्ति को अपनी जानकारी न दे तथा लुभावने ऑफर में ना आये। वर्तमान में इस प्रकार की ठगी की शिकायतें सामने आ रही है जिसमें साइबर ठग- क्राइम ब्रांच अफसर, कस्टम अधिकारी बनकर कॉल करते हैं वे व्यक्ति को डराकर गलत जानकरी देकर किसी केस में फंसाने की धमकी देते हैं और धोखाधड़ी कर अपने खातों में रूपये ट्रांसफर कराते है, अपनी बात सही साबित करने कई बार वें फर्जी लेटर/दस्तावेज व्हाट्सएप करते हैं । इस प्रकार की घटनाओं से बचें, तत्काल बिना किसी डर, भय के नजदीकी पुलिस थाना या साइबर सेल में संपर्क करें, जहां आपके शिकायत पर कार्यवाही की जाती है , किसी भी अनजान व्यक्ति को कभी भी अपनी ब्यक्तिगत जानकारी न दे। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें ।फोन पर कोई भी अधिकारी आपसे आपकी बैंक डिटेल्स नही पूछता। न ही आपसे कोई ओटीपी पूछते है। अनजान व्यक्ति को कभी भी ओटीपी,नही बताए।

 निवर्तमान जिला भाजपा अध्यक्ष श्री पाण्डेय जी ने कहा कि साइबर अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। यह केवल पुलिस ही नहीं, आमजन के लिए चिंता का विषय है। साइबर ठगी में युवा बुजुर्ग सभी शिकार हो रहे हैं। साइबर क्राइम इंटरनेट, कंप्यूटर, मोबाइल जैसी तकनीकी साधनों का उपयोग कर किया जाता है। यह छोटे गांव से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है। इसकी शुरुआत हैकिंग से हुई थी। इसके बाद मेल वेयर और अब धमकी देकर किया जा रहा है। साइबर अपराध करने वाले लोग तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं। जीवन बीमा, आपका खाता ब्लॉक हो गया है। केवाईसी अपडेट करवाने के नाम पर ठगी हो रही है। डिजिटल अरेस्ट के नाम पर साइबर ठग अपराध कर रहे हैं। कभी किसी विभाग का अधिकारी बनकर डराकर, झूठी धमकियां देकर ठगने का प्रयास किया जा रहा है। इसलिए ऐसा कोई भी कॉल आए तो भयभीत होने की जरूरत नहीं हैlपुलिस कभी भी डिजिटल अरेस्ट नहीं करती है। इसलिए अगर कहीं आपके पास किसी व्यक्ति का फोन पुलिस अधिकारी बनकर आये मोबाइल पर बात करते और आप से कहते हैं कि आपका बेटा, भाई या रिश्तेदार केस में फंस गया है अगर बचाना चाहते है तो पैसे लगेंगे जालसाज फर्जी अधिकारी बनकर आपको उलझाकर आपसे पैसे एठते है। ऐसे गिरोह से सावधान रहें। किसी भी खाते में पेमेंट न करे बल्कि अगर आपके पास ऐसी कोई कॉल आई है तो बिना डरे अबिलंव पुलिस को सूचना दे। साथ ही सोशल मीडिया की किसी भी लुभावनी लिंक को ओपन न करे। वर्तमान में लगभग अधिकतर कार्य और विशेषकर बैंकिंग कार्य ऑनलाइन हो गए है, इसी का दुरुपयोग कर साइबर क्रिमिनल्स बैंकिंग और फाइनेंशियल फ्रॉड पर ही सबसे ज्यादा फोकस कर, लोगों को लुभावने ऑफर और डर दिखाकर फेक कॉल्स व फर्जी लिंक और नए-नए विभिन्न तरीको से अपने जाल में फंसा विभिन्न फाइनेंशियल और डिजिटल अरेस्ट जैसे फ्रॉड कर रहे है। सतर्कता और जागरूकता से ही इससे बचा जा सकता है।

श्री पाण्डेय जी ने कहा कि हम जागरूक और सतर्क रहकर पूरी सावधानी के साथ ऑनलाइन फाइनेंशियल काम करें , फर्जी कॉल व लिंक से बचकर रहे, सोशल मीडिया पर भी ध्यान रखें तथा अपनी निजी जानकारी किसी से भी शेयर नहीं करें ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!