SJ न्यूज़ सोण्डवा तहसील रिपोर्टर मोहसिन मंसूरी की रिपोर्ट
रोड पार कर रही महिला को बाइक सवार ने मारी टक्कर।पढ़िए पूरी खबर SJ NEWS MP के साथ।
अलीराजपुर – आज दिनांक- 21/01/2025 को गांव बडदला, में करीब शाम 07:20 को एक मोटरसाइकिल (बाइक) सवार सोरवा से अलीराजपुर आ रहा था जिसने रोड पार कर रही नानली पिता बहादुर उमृ 14 गाँव बडदला को टक्कर मार दी जिसमें घायल को बचाने के लिए आपातकालीन वाहन 108 एम्बुलेंस नानपुर समय पर पहुंची जिसमें कार्यरत स्टॉप एमटी मुकेश मंडलोई और पायलट नरेन्द्र बघेल अपनी सूझबूझ से घायल को जिला चिकित्सालय अलीराजपुर भर्ती कराया।
Leave a Reply