चंद्रशेखर आजाद नगर में बन्धु बेलड़ी पूज्यगणी वर्य आनन्द चंद्र सागरजी म.सा आदि ठाना का भव्य मंगल प्रवेश।

ब्यूरो रिपोर्ट महेश गणावा

लोकेशन चन्द्र शेखर आजाद नगर

चंद्रशेखर आजाद नगर में बन्धु बेलड़ी पूज्यगणी वर्य आनन्द चंद्र सागरजी म.सा आदि ठाना का भव्य मंगल प्रवेश।

पीढ़ियां बदल सकती है ,पर प्रेम नहीं बदल सकता,,,परम पूज्यगणी श्री आनंद सागर जी म. सा.आदि थाना।

 चंद्रशेखर आजाद नगर भाभरा जैन ,अजैन समाजनो ने जगह जगह स्वागत अक्षत गहुली कर मा.सा.को बधाया

पीडिया बदल सकती है पर प्रेम नहीं बदल सकता,,परम पूज्य गणिव्यं श्री आनन्दचंद्र सागर जी म.सा.आदि थाना

चन्द्रशेखर आज़ाद नगर:- चन्द्रशेखर आज़ाद नगर की बेटी मुमुक्षु परिधि के दीक्षा महोत्सव में दीक्षा प्रदाता परम् पूज्य गणी वर्य आनन्द चंद सागरजी मा.सा. आदि ठाना का रविवार को भव्य मंगल प्रवेश रविवार को हुआ।। पूज्य मा.सा.के प्रवेश में गुजरात के बड़ोदा, दाहोद, राणापुर ,खाचरोद, श्रीसंघ के साथ चन्द्रशेखर आज़ाद नगर के सर्वसमाज के लोगो ने उपस्तिथि दर्ज की। पूज्य मा.सा.का दाहोद रोड पर चन्द्रशेखर आज़ाद नगर जैन श्रीसंघ ने मा.सा.आदि ठाना की अगुवाई की दाहोद रोड राजमलजी डूंगरवाल के घर पर पूज्य मा.सा.आदि ठाना को कुछ समय के लिए आराम दिया यहां से पूज्य मा.सा.का प्रवेश जुलूस जैन अजैन समाजनो के उपस्थिति में निकाला गया जुलूस में मा.सा. का भव्य स्वागत जगह जगह जैन ,अजैन समाजनो द्वारा अक्षत की गहुली कर अक्षत से बधाया जुलूस दाहोद रोड,सोनी मोहल्ला, राममंदिर चौराहा, मैन रोड, होते हुए जैन मंदिर पहुचा यहां पर पूज्य मा.सा. आदि ठाना ने देव दर्शन किये इसके बाद सभा का आयोजन हुआ सभा मे सबसे पहले गुरु वंदन विधि श्रीसंघ के सबसे छोटे बालक आरुष बोहरा ने सम्पन्न करवाई। इसके बाद पूज्य मा.सा. ने मंगलाचरण फरमाया ।

जैन श्रीसंघ की ओर से स्वागत गीत श्रीमती प्रीति जैन खाचरोद एवं एडवोकेट श्रीमती महिमा जैन ने गया। कार्यक्रम में जैन श्रीसंघ की ओर से मा.सा.को काम्बली ओढ़ाने का लाभ नगर परिषद उपाध्यक्ष नारायण लाल गेंदालाल जी अरोड़ा परिवार ने लिया श्रीसंघ की ओर से मुमुक्षु ऋषभ भाई, मुमुक्ष वीर भाई का बहुमान किया गया।साथ ही काम्बली के

लाभार्थी नारायण लाल अरोड़ा , पूर्व विधायक माधोसिंह डावर , एवं मुमुक्षु परिधि के मातापिता परिवार का बहुमान किया गया। इस अवसर पर मुमुक्षु परिधि द्वारा रचित स्तवन भी सुनाया गया ।स्वागत भाषण श्रीसंघ अध्यक्ष यशवंत जैन ने दिया । मुमुक्षु परिवार से वीरेंद्र कुमार जैन ने दीक्षा महोत्सव को लेकर की गई तैयारियों से गूदेव को अवगत कराते हुए सभी समाजनो से कार्यक्रम की भव्यता ओर उत्साह से कार्यक्रम में शामिल होने की बात कही।इस अवसर पर मुमुक्ष परिधि बहन ने अपने वक्तव्य में अपने जीवन संयम व गुरुदेव के प्रति निष्ठा और लगन आशीर्वाद से इस पथ पर चलने का निश्चय किया बताया। पूज्य मा.सा.ने व्याख्यान में कहा कि

पीडिया बदल सकती है पर प्रेम नहीं बदल सकता । मा.सा. ने कहा नीम का पेड़ चन्दन बनसकता है उसी प्रकार भाबरा नगर लन्दन बन सकता है आज आज़ाद नगर में जैन ,अजैन के द्वारा किये गए सत्कार को देख दीक्षा महोत्सव की भव्यता का अंदाजा हो गया मुमुक्षु के संयम की तारीफ भी की । मा.सा. ने चन्द्रशेखर आज़ाद नगर वासियो को एवं मुमुक्षु परिवार को दीक्षा उत्सव की भव्यता को लेकर आश्वस्त किया और सभी समाजनो को इस भव्य कार्यक्रम में सहयोग की बात कही। कार्यक्रम के समापन में सभी समाजनो को प्रभावना प्रसादी वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालन योगेश कुमार जैन ने किया आभार नवयुवक परिषद के अध्यक्ष राहुल जैन ने माना।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!