जगन्नाथ स्कूल की जिलेभर में अलग प्रतिष्ठा, सांसद बंटी विवेक साहू ने की तारीफ
छिंदवाड़ा। जगन्नाथ हायर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सांसद बंटी विवेक साहू, महापौर विक्रम आहके सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।
सांसद बंटी विवेक साहू ने जगन्नाथ स्कूल की प्रतिष्ठा की तारीफ करते हुए कहा कि यह स्कूल जिले भर में एक अलग पहचान रखता है। उन्होंने कहा कि इस स्कूल से पढ़े विद्यार्थी आज देश और दुनिया में अपने क्षेत्र में नाम रोशन कर रहे हैं।
सांसद ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता में है और हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने शिक्षा की स्थिति में क्रांतिकारी परिवर्तन लाया है। उन्होंने जगन्नाथ हाई सेकेंडरी स्कूल में दो कक्षाओं के निर्माण की भी घोषणा की और कहा कि जल्द ही दो कक्षों के निर्माण के लिए राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
Leave a Reply