आज जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल जी ने ग्रामीणजनों के साथ कलेक्टर से मुलाकात कर ग्राम की समस्या से अवगत कराया

 ब्यूरो रिपोर्ट महेश गणावा

आज जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल जी ने ग्रामीणजनों के साथ कलेक्टर से मुलाकात कर ग्राम की समस्या से अवगत कराया

आज जोबट विधायक सेना महेश पटेल विधानसभा के ग्राम छोटा गुड़ा,और सिद्धगांव से आए ग्रामवासियों के साथ समय पर बिजली और पानी नहीं मिलने की समस्या को लेकर कलेक्टर को अवगत कराया जल्द से जल्द समस्या का निराकरण करने की माँग का आवेदन सौंपा उपस्थित सरपंच एवं ग्रामीण जन!!

आवेदन में क्या है देखें

प्रति.

श्रीमान् कलेक्टर महोदय, जिला अलीराजपुर म०प्र० ।

विषय :-रबी की फसल गेंहु चना, सरसों सिचाई हेतु ग्राम उबगारी तालाब से पानी छोडने बाबत्।

महोदय,

उपरोक्त विषय में निवेदन है कि हम प्रार्थीगण ग्राम उबलड, छोटा गुडा , बड़ा गुडा, सिद्धगांव के होकर पूर्व में विगत वर्षों में तालाब से पानी दिया जाता था जिसका शुल्क भी ग्रामवासीयों द्वारा जमा किया गया है. वर्तमान में तालाब से पानी नहीं दिये जाने के कारण फसलों को नुकसान हो रहा है तालाब से बैराज में पानी छोडकर बैराज से नहर में छोडने पर गांव वासीयों को फसलों की सिंचाई में सूविधा होगी तथा फसलों को भी नुकसान नहीं होगा।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि उबगारी तालाब का पानी बैराज के माध्यम से नहर में छोडने का कष्ट करें जिससे कि ग्राम उबलड, छोटा गुडा, बडा गुडा, सिद्धगांव, हिरापुर के ग्रामीणों को फसलों में सिंचाई का लाभ मिल सके।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!