नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ Sj न्यूज़ एमपी रायसेन
रायसेन।कक्षा नवमीं और ग्यारहवीं की 20 मार्च से शुरू होने बाली परीक्षाएं अब आगे बढ़ गई हैं। ग्यारहवीं की परीक्षा 11 दिन बाद 31 मार्च से तथा नवमीं की परीक्षाएं 12 दिन बाद 01 अप्रैल से शुरू होंगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा की तिथि बढ़ा दी है। इससे उन विद्यार्थियों को राहत मिलेगी जिनकी परीक्षा की तैयारियां पूरी नहीं हुई थीं। अब परीक्षार्थियों को रिवीजन करने का और अवसर मिल जाएगा। साथ ही कुछ हद तक राहत मिलेगी।
कक्षा 9 के लिए नया टाइम टेबल
दिनांक- विषय
01 अप्रैल हिंदी
03 अप्रैल विज्ञान
05 अप्रैल मराठी/मूक, बधिर, दृष्टिहीन, पेंटिंग, संगीत, कंप्यूटर
06 अप्रैल गणित
08 अप्रैल सामाजिक विज्ञान
10 अप्रैल एनएसक्यूएफ, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस
11 अप्रैल अंग्रेजी
12 अप्रैल उर्दू
13 अप्रैल संस्कृत
कक्षा 11 के लिए नया टाइम टेबल
दिनांक विषय
31 मार्च एनएसक्यूएफ, शारीरिक शिक्षा
01 अप्रैल भूगोल, क्रॉप प्रोडक्शन एंड हॉर्टिकल्चर, शरीर रचना, स्टिल लाइफ एंड डिजाइन
03 अप्रैल हिंदी
05 अप्रैल अंग्रेजी
06 अप्रैल इन्फॉरमेटिक प्रेक्टिसेस
08 अप्रैल भौतिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, एनीमल हसबैंडरी, मिल्क ट्रेड पॉल्ट्री फार्मिंग एंड फिशरीज, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, व्होकेशनल कोर्ड प्रथम प्रश्न पत्र
10 अप्रैल गणित, बॉयोटेक्रालॉजी, संगीत
11 अप्रैल राजनीति, जीव विज्ञान, व्होकेशनल कोर्स द्वितीय प्रश्र पत्र
12 अप्रैल समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि, लेखाशास्त्र, ड्राइंग एंड डिजाइन, होम साइंस, एंनवायरमेंटल एज्युकेशन एंड रूरल डव्हलपमेंट, आधार पाठ्यक्रम
13 अप्रैल संस्कृत, उर्दू, मराठी
15 अप्रैल रसायन शास्त्र, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, एलीमेंट्री ऑफा साइंस एंड मैथेमेटिक्स, गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान, ड्राइंड पेंटिंग, व्होकेशनल कोर्स त्रतीय प्रश्न पत्र
Leave a Reply