भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पूर्व परिषद अध्यक्ष अमर यादव ने सादगी के साथ सामाजिक सेवा एवं पुण्य कार्य करते हुए अपना मनाया जन्म दिवस

शेख आसिफ खंडवा

भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पूर्व परिषद अध्यक्ष अमर यादव ने सादगी के साथ सामाजिक सेवा एवं पुण्य कार्य करते हुए अपना मनाया जन्म दिवस,

खंडवा ।। राजनीति भले ही उन्हें विरासत में मिली किंतु साथ में लगातार संघर्ष का परिणाम भी मिला। उस शख्स ने कभी शिकायत नहीं की, अपने बूते अपना साम्राज्य बनाया, जमीनी पकड़ और ऊपरी पहुंच दोनों ने उसे परिपक्व बना दिया। सबसे बड़ी बात पार्टी के जिला उपाध्यक्ष पूर्व परिषद अध्यक्ष युवा नेता अमर यादव का मौन रहना उनकी सबसे बड़ी पूंजी है, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने अमर यादव को उनके जन्म दिवस की बधाई देते हुए बताया कि छात्र राजनीति के दौर से मैने कई बार नजदीक से देखा हें कॉलेज की चुनाव पैनल से लेकर पड़ावा वार्ड से प्रजातांत्रिक तरीके से पार्षद पद पर निर्वाचन ने उन्हे जनप्रतिनिधि बनाया, निगम में सभापति रहकर काम किया, महापौर चुनाव में फिर प्रचंड मतों से खंडवा ने यादव परिवार की बहू अमृता अमर यादव को आशीर्वाद दिया। किंतु अमर ने महापौर पद पर अतिक्रमण नहीं किया, न ही हर मंच, मौके, बैठक, आयोजन में परछाई बन खुद को सुपर महापौर बनाया। जिस तरह पिता हुकुम चंद यादव ने संघर्ष कर अपना मुकाम बनाया वैसे ही अमर भी लगातार संघर्ष करके अपनी सफलता का परचम लहरा रहे है। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि बताया कि जिला उपाध्यक्ष अमर यादव ने अपना जन्म दिवस सादगी के साथ सामाजिक सेवा एवं पुण्य कार्य करते हुए मनाया, जन्मदिवस के दो दिनी कार्यक्रम अंतर्गत अमर यादव ने अपना जन्मदिवस खेड़ापति हनुमान मंदिर के दर्शन के साथ प्रारंभ किया, घुमक्कड़ बस्ती में गरीबों को कबंल वितरण, जिला अस्पताल में लायंस भोजन सेवा केंद्र में जरूरतमंदों को भोजन,केशव धाम में भोजन,रश्मि परिसर में भोजन,शासकीय अस्पताल में फल वितरण, आशा धाम, मुक बधीर आश्रम हिंदू बाल सेवा सदन में गरीबों को भोजन, नेत्रहीन संघ, महिला आश्रम, वृद्धाश्रम, डोंगरे महाराज भोजन शाला भवानी माता पहुंच कर गरीबों को अपने हाथों से भोजन करवाया, सुनील जैन ने बताया कि नगर निगम परिवार द्वारा नगर निगम सभागृह अमर यादव का

जन्मोत्सव केक काटकर एवं स्वागत कर मनाया गया, भाजपा पार्टी कार्यालय में भी पार्टी के वरिष्ठ जन एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जन्म दिवस मना कर अमर यादव को शुभकामना दी गई, अमर यादव मित्र मंडल द्वारा वृंदावन गार्डन में भी अमर यादव का जन्म दिवस केक काटकर उत्साह के साथ संगीत भरे माहौल में बनाया गया।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!