तस्वीर कंस्ट्रक्शन एवं फिटनेस छिंदवाड़ा ने जीता मैच

बुद्धनाथ चौहान की खबर

तस्वीर कंस्ट्रक्शन एवं फिटनेस छिंदवाड़ा ने जीता मैच

परासिया–जिला स्तरीय कैरी ऑन कप क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन का मुकाबला बड़कुही के नेहरू स्टेडियम में हुआ। प्रथम मुकाबला तस्वीर डिजाइन एवं कंस्ट्रक्शन तथा स्पार्टा वॉरियर छिंदवाड़ा के मध्य खेला गया।जिसमें तस्वीर कंस्ट्रक्शन ने पहले बैटिंग करते हुए छक्के और 9 चौके मारकर रोनित सिंह ने 54 रन बनाए। टीम ने 200 रन का स्कोर खड़ा किया। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी सतपुरा वॉरियर की टीम 169 बनाकर ऑलआउट हो गई।कंस्ट्रक्शन ने यह मैच 41 रनों से जीता। मैच के मैन ऑफ द मैच अरुणोदय रहे। दूसरा मुकाबला यूट्यूब फिटनेस छिंदवाड़ा विरुद्ध न्यू 11 छिंदवाड़ा के मध्य खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए यूट्यूब बिजनेस छिंदवाड़ा की टीम ने अपने 20 ओवर में 160 रन बनाए। शशांक गुप्ता ने 42 रनों की पारी खेली। सफलतम गेंदबाज हरिओम सोनी ने चार ओवर में 19 रन देकर इस पाठक को चार विकेट दिलाए।बाद में बल्लेबाजी करने उतरी न्यू 11 छिंदवाड़ा की टीम 17 ओवर में 10 विकेट खोकर91 रन ही बना सकी।शैलेंद्र बिंदवारी ने चार ओवर में नौ रंग देकर 5 विकेट लिए।उनके इस प्रदर्शन से उन्हें मैच ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच में मुख्य अतिथि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल राय एवं डॉ नवदीप बोरकर रहे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!