शेख आसिफ Sj न्यूज एमपी
लोकेशन:- बुराहनपुर
बुरहानपुर। बुरहानपुर क्षेत्र में बेमौसम बारिश एवं आंधी-तूफान से प्रभावित क्षेत्रों का पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने शनिवार को भी दौरा कर किसानों से मुलाकात की। इस दौरान श्रीमती चिटनिस ने किसानों की समस्याएं सुनकर उनके खेतों का निरीक्षण किया तथा किसानों के साथ कलेक्टर बुरहानपुर से मुलाकात कर किसानों के खेतों व पक चुकी फसलों की बुरी स्थितियों से अवगत कराया।श्रीमती चिटनिस ने शनिवार को ग्राम ईच्छापुर आंधी-तूफान एवं बेमौसम हुई बारिश से प्रभावित खेतों में जाकर खराब हुई फसलों का निरीक्षण किया। इस क्षेत्र में बड़ी मात्रा में केला एवं प्याज की फसल को नुकसान हुआ है।
साथ ही घरों की छतें एवं टपरें क्षतिग्रस्त हो गए है। फसलें तो तेज हवा एवं तूफान के कारण आड़ी गिर गई है, जमीन पर सो गई है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि जिले में आए बेमौसम बारिश, आंधी-तूफान केला, प्याज के किसानों का नुकसान पीड़ादायी है। इस कठिन समय में माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान जी के नेतृत्व में हमारी सरकार किसानों के साथ खड़ी है। कलेक्टर बुरहानपुर से नुकसान का जायजा लेने हेतु तत्काल निरीक्षण दल भेजने की बात हुई। उन्होंने कहा कि जो फसल कटकर खेतों में रखी थी वह भी पूरी तरह खराब हो गई है। इस नुकसान को भी सर्वे में शामिल किया जाएगा। श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि जिन किसानों को सीएमव्ही वायरस का मुआवजा मिल चुका है ऐसे किसानों को भी इस आंधी-तूफान एवं बेमौसम बारिश से हुए नुकसान का भी मुआवजा प्रभावित किसानों आरबीसी-4 के तहत प्रदान किया जाएगा। श्रीमती चिटनिस ने किसानों को आश्वासन दिया कि नुकसान की भरपाई हेतु वह हर संभव मदद करेंगी।सर्वे दल को दिया जाए प्रशिक्षणपूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बुरहानपुर कलेक्टर से मुलाकात कर बुरहानपुर में प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे करने जाने वाले दलों को भेजने के पूर्व प्रशिक्षण दिए जाने की बात कही। ताकि क्षेत्र में उगाई जाने वाले फसलों के नुकसान का सही आंकलन किया जा सके। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि बुरहानपुर में बहुतायात में केला फसल लगाई जाती है और केला फसल पर ऐसे आंधी-तूफान, ओलावृष्टि का असर 2 से 3 दिन बाद व्यापकता से दिखाई देता है।इस दौरान श्रीमती चिटनिस के साथ जिला पंचायत उपाध्यक्ष गजानन महाजन, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप पाटिल, किशोर पाटिल, रामभाउ दबंगे, वीरेन्द्र तिवारी, वैभव महाजन, डॉ.अरूण सूर्यवंशी, गणेश महाजन, विजय सपकाले, फिरोज तड़वी, दिनकर महाजन, गफ्फार मंसूरी, स्वर्णसिंह बर्ने, ईश्वर महाजन, धनराज महाजन, पवन पवार, पुंडलिक महाजन, मनोज बर्डीवाले, कृष्णा मानकर, सुरेश ताके, कैलाश वगारिकर एवं लक्ष्मण पवार सहित अन्य जनप्रतिनिधि व कृषकगण मौजूद रहे।
Leave a Reply