ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज़ एमपी
लोकेशन रायसेन
रायसेन युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करने एवं आमजन में खेलों के प्रति रूझान जागृत करने के लिए गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 01 मई से 05 जून तक ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी ने बताया कि शासकीय उत्कृष्ठ सीएम राईज विद्यालय बेगमगंज में कबड्डी तथा बॉक्सिंग के लिए प्रातः 06 बजे से 08 बजे तक शिविर आयोजित किए जाएंगे। इच्छुक युवा कबड्डी हेतु प्रशिक्षक सुभाष रैकवार से मो.न. 9300961725 पर तथा बॉक्सिंग हेतु राहुल कुशवाह से मो.न. 9755465832 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
इसी प्रकार ग्रामीण खेल परिसर स्टेडियम देवरी उदयपुरा में प्रातः 06 बजे से 08 बजे तक आयोजित शिविर में प्रशिक्षक सचिन रघुवंशी द्वारा कबड्डी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शासकीय कन्या उ.मा.वि. देवरी में शाम 05 से शाम 07 बजे तक आयोजित शिविर में रामकुमार रघुवंशी द्वारा व्हॉलीबॉल का प्रशिक्षण दिया जाएगा और शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय उदयपुरा में प्रातः 06 से 08 बजे तक आयोजित होने वाले शिविर में प्रशिक्षक राजेश लोधी द्वारा कराते का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
शासकीय सीएम राईज विद्यालय सिलवानी में प्रातः 06 से 08 बजे तक आयोजित होने वाले शिविर में प्रशिक्षक कमलेश जाटव मो.न. 9993969272 द्वारा व्हॉलीबॉल का प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा प्रशिक्षक मो. तारिक खान और उवेश मंसूरी मो.न. 7869112017 द्वारा कबड्डी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार शासकीय महाविद्यालय गैरतगंज में शाम 05.30 से शाम 07 बजे तक आयोजित होने वाले व्हॉलीबाल प्रशिक्षण शिविर में मनोज मालवीय एवं श्रीमती प्रतिभा सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा और शिवम जादौन द्वारा फुटबॉल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शासकीय बा.उच्च.मा.वि.बरेली में शाम 05 से शाम 07 बजे तक आयोजित होने वाले शिविर में श्री अरविंद जरारिया द्वारा हैण्डबॉल प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा श्रीमती शशि रघुवंशी द्वारा कबड्डी का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
सीएम राइज उत्कृष्ट विद्यालय सांची में प्रातः 06 से 08 बजे आयोजित होने वाले शिविर में प्रशिक्षक भानुप्रताप सिंह यादव मो.न. 8839454552 द्वारा कबड्डी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सांची में प्रातः 06 से 07.30 बजे तक आयोजित होने वाले प्रशिक्षण शिविर में सुश्री सोनम ठाकुर द्वारा ताईक्वांडो का प्रशिक्षण दिया जाएगा और शासकीय उ.मा.वि. दीवानगंज में शाम 05.30 से शाम 07 बजे तक आयोजित होने वाले तीरंदाजी प्रशिक्षण में मनोज पवार द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार जिला खेल परिसर स्टेडियम रायसेन में प्रातः 06.30 से 08 बजे तक आयोजित किए जा रहे फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर में व्हीएस बुंदेला मो.न. 7869620054 द्वारा तथा बॉस्केटबॉल प्रशिक्षण शिविर में अभिजीत सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इसी प्रकार पुलिस लाईन रायसेन में प्रातः 06.30 से 08 बजे तक आयोजित किए जा रहे ताईक्वांडो प्रशिक्षण शिविर के लिए दिनेश दिवाकर मो.न. 8103180540 से सम्पर्क किया जा सकता है। पुलिस लाईन रायसेन में ही प्रातः 06.30 से 07.30 बजे तक प्रशिक्षक कु. शिखा गौर तथा कु. पलक सक्सेना द्वारा योग/जुम्बा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शासकीय खेल मैदान मंगल बाजार मण्डीदीप में प्रातः 06 से 07.30 बजे तक और शाम 05 से 06.30 बजे तक प्रहलाद राठौर मो.न. 8871373887 द्वारा हॉकी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। केस्टाईल पब्लिक स्कूल मण्डीदीप में प्रातः 06 से 07.30 बजे तक प्रशिक्षक राम कुशवाह द्वारा कबड्डी का प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा दशहरा मैदान औबेदुल्लागंज में शाम 05.30 से 07 बजे तक पंकज जैन मो.न.9893274600 द्वारा रग्बी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शासकीय बा.उ.मा.वि. औबेदुल्लागंज में शाम 05.30 से शाम 07 बजे तक प्रशिक्षक केडी मेश्राम द्वारा व्हॉलीबाल तथा कबड्डी का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Leave a Reply