जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु हम होंगे कामयाब विशेष जागरूकता अभियान शासन द्वारा संचालित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह और जिला पंचायत सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर तथा जिला शिक्षा अधिकारी आर सी खंदार के निर्देशन में जेंडर आधारित हिंसा ( अत्याचार ) को रोकने के लिए शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय खेरिया सुसनेर में नवाचारी शिक्षक भेरूलाल ओसारा के मार्गदर्शन में शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ जन गोकुल पटेल द्वारा की गई इस अवसर पर शिक्षक भेरूलाल ओसारा द्वारा बच्चो को बाल विवाह मुक्त हेतु शपथ दिलाई गई जिसके तहत सभी ने जनजागरूकता
बाल विवाह के खिलाफ शपथ
मैं शपथ लेता/लेती हूं कि
• मैं बाल विवाह के खिलाफ हर संभव प्रयास करूंगा/करूंगी
• सुनिश्चित करूंगा/करूंगी कि मेरे/हमारे परिवार, पड़ोस और समुदाय में किसी बच्चे का बाल विवाह न होने पाए
• ऐसे किसी भी बाल विवाह के प्रयास की सूचना पंचायत और सरकार को दूंगा/दूंगी।
• मैं बच्चों की शिक्षा एवं सुरक्षा के लिए भी अपनी आवाज बुलंद करूंगा/करूंगी
• और बाल विवाह मुक्त भारत का निर्माण करूंगा/करूंगी।
इस अवसर पर बच्चो ने उत्साह पूर्वक भाग लिया साथ संस्था के शिक्षक कैलाशचन्द दांगी,तिलोकचंद्र पाटीदार, श्रीमती रेखा दांगी, श्री रमेश दांगी ग्रामीणजन रमेश पंचोली आदि ने भी शपथ का सामूहिक वाचन किया गया
Leave a Reply