सुसनेर नगर के समीप ग्राम बड़ा देहरिया में बच्चों को की गई साइकिल वितरण कक्षा 9th के 36 छात्र छात्राओं को सायकल वितरण की गई
*सुसनेर नगर की 165 ,वीं ,विधानसभा के ग्राम पंचायत बड़ा देहरियासुसनेर में शासकीय महाविद्यालय में साइकिल वितरण का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं ग्राम के ही सरपंच की अध्यक्षता में आयोजन हुआ संपन्न आयोजन में शिक्षक एवं सरपंच के द्वारा साइकिल वितरण से पूर्व में छात्रों को कुमकुम तिलक लगाकर साइकिल वितरण की गई जिसमें शासन के द्वारा साइकिल वितरण पाकर बच्चों ने अपार खुशी जाहिर की एवं सरकार का अभिवादन के साथ धन्यवाद प्रकट किया गया इस अवसर पर ग्राम के सरपंच के साथ कई जनप्रतिनिधि इस आयोजन में उपस्थित रहे सरपंच भगवान सिंह, संजय सिंह, चांदमल लाल देहरिया, शासकीय हाई स्कूल प्रभारी ,बबीता गुप्ता ,रामलाल बोडाना ,
Leave a Reply