स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सुसनेर में संविधान दिवस मनाया गया
सुसनेर।स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सुसनेर में 26 नवंबर 2024 को संविधान दिवस मनाया गया,इस उपलक्ष में संविधान के महत्व विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई,सर्वप्रथम संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य ने संविधान की विशेष जानकारी देते हुए कहा कि हमारा संविधान विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को एक दिशा दे रहा है,हम सभी इसके अधीन कार्य कर रहे हैं संविधान में लचीलापन और कठोरता भी विद्यमान है
।”हमारा संविधान हमारा अभियान” 26 नवंबर 2024 को महाविद्यालय में संविधान के महत्व विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई,जिसमें संविधान की प्रस्तावना,उद्देशिका के संदर्भ में विस्तृत व्याख्यान के माध्यम से विद्यार्थियो को सारगर्भित जानकारी दी,इस अवसर बड़ी संख्या में विद्यार्थीयों और महाविद्यालय परिवार के समस्त सदस्यों ने संविधान की शपथ ली।
Leave a Reply