*सुसनेर नगर में आज दिनांक 26/11/ 24 को रात्री में श्री चंदरसिंह पंवार वन परिक्षेत्र अधिकार सुसनेर के मार्गदर्शन में श्री सियाराम शर्मा डिप्टी रेंजर के नेत्तृत्व में बीट प्रभारी सुरेश प्रजापति के द्वारा बोरखेडी कांवल से बबूल की लकड़ी से भरा हुआ ट्रक क्रमांक RJ 17GA2682 को जप्त कर वाहन चालक अजहरुद्दीन पिता आसीफ खान निवासी रायपुर ,
जिला झालावाड़ राजस्थान के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण पंजीबध्ध किया गया ट्रक में 26 क्विंटल बबूल की लकड़ी भरी हुई थी कार्यवाही में के एल परमार,कमल सिंह मालवीय वनरक्षक प्रदीप मंडलोई, जितेंद्र गौर संजय गौर ,देवराज सिंह सिसोदिया, रामचंद्र एवं वहान चालक बद्री सिंहआदि का विशेष सहयोग रहा*
Leave a Reply