डॉक्टरों की पद पूर्ति के लिए मण्डल महामंत्री शर्मा के अनुरोध पर प्रभारी मंत्री ने उपमुख्यमंत्री को लिखा पत्र
*सिविल का दर्जा मिला, भवन भी तैयार लेकिन डॉक्टरो की कमी से जूझ रहा है अस्पताल*
*सुसनेर नगर में डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे सिविल अस्पताल सुसनेर में डॉक्टरों एवं अन्य व्यवस्थाओ को लेकर हर समय चिंतित रहने वाले भाजपा मण्डल महामंत्री एवं पार्षद प्रतिनिधि पवन शर्मा ने विगत दिनों सुसनेर प्रवास पर आए आगर जिले के प्रभारी मंत्री नागरसिंह चौहान को एक मांग पत्र सौपकर डॉक्टर उपलब्ध कराने की मांग की थी। प्रभारी मंत्री चौहान ने महामंत्री शर्मा के मांगपत्र को संवेदनशीलता के साथ लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए मण्डल महामंत्री शर्मा का मांगपत्र संलग्न कर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के मंत्री राजेन्द्र शुक्ल को एक पत्र भेजा है*
*जिसमें सुसनेर सिविल अस्पताल में डॉक्टरों की कमी*
*नियुक्ति करने एवं रिक्त पदों की पूर्ति करने का अनुरोध किया गया है। बता दे कि सुसनेर सहित आसपास के 122 गांवों एवं राष्ट्रीय राजमार्ग 552 g, नेशनल हाईवे पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं में घायल होने वाले मरीजों की स्वास्थ्य सेवा करने वाले सुसनेर अस्पताल को लंबे एवं सतत प्रयासों के बाद सिविल अस्पताल का दर्जा मिला है। सिविल अस्पताल का नया भवन भी बनकर तैयार हो गया है लेकिन*
*पर्याप्त डॉक्टर व विशेषज्ञों की नियुक्ति अभी तक नही हुई है। जिसके चलते क्षेत्र के सवा सौ गांवों की डेढ़ लाख आबादी सिर्फ 5 डॉक्टरों के भरोसे सिविल अस्पताल में प्रतिदिन जिला अस्पताल के लगभग 350 से 400 मरीज ओपीडी में अपना उपचार कराने आते है। इनमें से 25 से 30 मरीज वार्ड में भर्ती रहते है। अस्पताल में मरीजों के उपचार के अतिरिक्त एक्सीडेंट, मेडिकल, पोस्टमार्टम, इमरजेंसी, पुलिस करवाई, एमएलसी का कार्य 4 डॉक्टरों के जिम्मे है*
*डॉक्टरो की कमी के चलते महिला डॉक्टरों को नाईट ड्यूटी करना पड़ रही है। हालात यह है कि एक डॉक्टर को ओवर टाइम भी काम करना पड़ रहा हैं फिर भी व्यवस्था बनाने में परेशानी आ रही है। अगर ऐसे में एक डॉक्टर भी अवकाश पर चला जाता है तो अस्पताल की व्यवस्थाए पूरी तरह गड़बड़ा जाती है। क्षेत्रवासियों को स्थानीय स्तर पर उचित उपचार मिल सके इस लोक हित में मण्डल महामंत्री ने प्रभारी मंत्री को मांग पत्र सौपकर डॉक्टर के रिक्त पदों की पूर्ति करने की मांग की थी
फोटो – प्रभारी मंत्री को अस्पताल में डॉक्टरों की पूर्ति की मांग करते पवन शर्मा।,
Leave a Reply