शेख आसिफ Sj न्यूज एमपी खंडवा
संयुक्त कलेक्टर खण्डवा द्वारा बताया गया कि जिले के तहसील खण्डवा, पुनासा, मूंदी, पंधाना, हरसूद, खालवा, किल्लौद में माह मार्च 2023 में ओलावृष्टि एवं असामयिक वर्षा से फसल क्षति हुई है। फसल क्षति प्रभावित क्षेत्रों में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रभावित किसानों को सिंगल क्लिक के माध्यम से राहत राशि का वितरण एवं हितग्राहियों से चर्चा की जायेगी। इस हेतु 28 अप्रैल, 2023 को दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री मंत्रालय स्थित एन.आई.सी. कक्ष से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से राहत राशि का वितरण किया जायेगा। मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से चयनित हितग्राही संवाद हेतु जिले के स्थित एन.आई.सी. कक्ष में उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त जनप्रतिनिधिगण एवं जिला स्तरीय क्राइसिस मेनेजमेंट समिति के सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे।
Leave a Reply