थाना परिसर 300 मी. दूर मध्यरात्रि को एक मकान कि छत पर आधे घण्टे तक मंडराते रहे चोर ,100 डायल पर कॉल किया पर नही पहुँची पुलिस, पौने 2 घण्टे बाद सोयत थाने से आया रिटर्न कॉल

राजेश माली सुसनेर

थाना परिसर 300 मी. दूर मध्यरात्रि को एक मकान कि छत पर आधे घण्टे तक मंडराते रहे चोर ,100 डायल पर कॉल किया पर नही पहुँची पुलिस, पौने 2 घण्टे बाद सोयत थाने से आया रिटर्न कॉल

*बोले सुसनेर का 100 डायल वाहन है खराब, सुबह थाने जाकर लिखवा देना रिपोर्ट*

*सुसनेर नगर क्षेत्र में चोरी की बढ़ती वारदातो पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कितनी गम्भीर है इसका ताजा उदाहरण सामने आया है। सुसनेर पुलिस थाना परिसर व एसडीओपी कार्यालय के 200 से 400 मीटर के दायरे में दर्जनो चोरियां हो चुकी है। जिनका आज तक खुलासा नही हो पाया है। पुलिस की नाक के नीचे रह रहे लोग अगर सुरक्षित नही है तो यह कहना कदापि गलत नही होगा कि दिया तले ही अंधेरा है। रहवासियों व पीड़ित परिवारो द्वारा आवेदन दिए गए, निवदन किया गया यहाँ तक जिला पुलिस अधीक्षक आगर को ज्ञापन देकर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई लेकिन आज तक न तो चोर पकड़े गए और नही चोरी की वारदातों पर लगाम लग पाई। चोरी की वारदातों को लेकर पुलिस कितनी सजग है इसका अंदाजा मंगलवार-बुधवार की मध्यरात्रि को हुई घटना से लगाया जा सकता है*

            *पुलिस थाना*

 *एसडीओपी कार्यालय से करीब 300 मीटर की दूरी पर आस्था स्कूल के पीछे रहवासी इलाके में मंगलवार-बुधवार की मध्यरात्रि करीब पौने तीन बजे राकेश टेलर के मकान की छत पर चोरों की आहट सुनाई दी*

 *चोरी की नीयत से आये अज्ञात व्यक्तियों द्वारा छत का दरवाजा खोलने का प्रयास किया गया तो परिजन की नींद खुल गई। रहवासी राकेश टेलर ने तुरंत 100 डायल पर कॉल कर मदद लेना चाही लेकिन 100 डायल मौके पर नही पहुचीं आखिर पहुँचती भी कैसे सुसनेर थाने की 100 डायल खराब जो पड़ी है। आधे घँटे तक चोर भागने के लिए छतों पर मंडराते रहे। इस दौरान अड़ोसी पड़ोसी भी जागकर घरों के बाहर इक्कठा हो गए। इस दरमियान चोर मौका पाकर भाग गए*

 *जिसके बाद लगभग साढ़े 4 बजे सोयत 100 डायल के चालक का फोन रहवासी मुकेश टेलर के पास आया और बोला कि मैं सोयत थाने से बोल रहा हूं क्या हुआ है। घटना पूछने पर जब मुकेश ने कहा कि चोर भाग गए है तो वह बोला सुसनेर की 100 डायल का वाहन खराब है तो आप सुबह थाने जाकर अपनी रिपोर्ट दर्ज करवा देना*

*रहवासी मुकेश टेलर ने पूरी घटना बताते हुए कहा कि हम लोग बहुत परेशान है हमेशा चोरी होने का डर बना रहता है इसलिए घर छोड़कर कही आना जाना करने में भी डर बना रहता है*

*मेरे वार्ड में पुलिस थाना व एसडीओपी कार्यालय होने के बावजूद दर्जनो से अधिक चोरी की वारदाते हो चुकी है एक का भी खुलासा पुलिस नही कर पाई है। रहवासी परेशान है। मेरे द्वारा भी पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर इन वारदातों पर अंकुश लगाने की मांग की जा चुकी है*

                                     *श्रीमती मीना पवन शर्मा*

   पार्षद वार्ड क्रमांक 12

*सुसनेर थाने का 100 डायल वाहन ओर गाड़ी दोनों खराब है जो ठीक होने गए है किसके घर चोर आये है वह पुलिस थाने आकर जानकारी देवे हम पूरी घटना को समझेंगे*

थाना प्रभारी

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!