महिला के पेट में गैलब्लैडर फटने के बाद जान बचाई अमलतास के डॉक्टर्स ने

इरफान अंसारी उज्जैन

महिला के पेट में गैलब्लैडर फटने के बाद जान बचाई अमलतास के डॉक्टर्स ने

देवास – अमलतास सुपरस्पेशलिटी अस्पताल द्वारा हाल ही में सबसे जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक किया गया 63 वर्षीय महिला जिसे 6 महीनो से असहनीय पेट दर्द के साथ मल मूत्र मल त्याग में कठिनाई ,तेज धड़कन एवं दिल की बीमारी से पीड़ित थी | बाहर दूसरे अस्पताल में 5 दिन तक इलाज के बाद भी मरीज की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें अमलतास अस्पताल लाया गया गंभीरता को देखते हुवे उन्हें तुरंत सर्जरी विभाग में भर्ती किया गया एवं उचित जाँच के लिए भेजा गया जाँच में पाया गया की महिला मरीज की पित्ताशय में अत्यधिक मात्रा में पस एवं पथरी के साथ पित्ताशय की थेली में छेद था जिससे शरीर के महत्वपूर्ण भागो में संक्रमण फेलने लगा | डॉक्टर द्वारा मरीज को ऑपरेशन की सलाह दी गई सर्जरी को पूरा किया गया सर्जरी को सफलतापूर्वक पूरा करने वाली टीम का नेतृत्व सर्जरी रोग विशेषज्ञ डॉ.ऐ के . पीठवा ने किया, सर्जरी के दौरान टीम ने गैलब्लैडर को हटाया और संक्रमित ऊतक को हटाया, जिससे मरीज की जान बचाई जा सकी ।

मरीज की हालत अब स्थिर है और वह अस्पताल में भर्ती है। डॉक्टरों का कहना है कि पित्त की थैली में स्टोन एक दर्दनाक स्थिति है,मरीज की सर्जरी के बाद की देखभाल और इलाज चल रहा है और उम्मीद है कि वह जल्द ही पूरी तरह से ठीक हो जाएगा । इस सफल सर्जरी में अनुभवी सर्जरी रोग विशेषज्ञ डॉ.ऐ.के. पीठवा , डॉ. सतीश ठाकुर , डॉ. हिना , डॉ. अनुज , निश्चेना विशेषज्ञ डॉ. कृष्णन आदि ने मिलकर किया |

अमलतास सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के चेयरमैन श्री मयंकराज सिंह भदौरिया द्वारा बताया गया की यह सफलता अमलतास सुपरस्पेशलिटी अस्पताल की उच्च स्तरीय सुविधाओं और विशेषज्ञ डॉक्टरों की कुशलता को दर्शाती है। हमारा उद्देश्य जटिल से जटिल मामलों में भी मरीजों को जीवनदान देना है।”मरीज की स्थिति अब स्थिर है, और डॉक्टरों के अनुसार, वह जल्द ही पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाएगी। यह उपलब्धि आधुनिक चिकित्सा तकनीक और डॉक्टरों की समर्पण भावना का एक और प्रमाण है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!