सद्भावना मंच द्वारा इंदिरा गांधी की जयंती पर दी भावभीनी श्रद्धांजलि
खंडवा। सद्भावना मंच द्वारा माली कुआं स्थित कार्यालय पर आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाया गया। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस अवसर पर मंच संस्थापक प्रमोद जैन ने कहा कि विविधता में एकता हमारी पहचान है, देश की विभिन्न बोलियों, भाषाओं, संस्कृतियों पर हमें गर्व हैं। वह अधिक बामवर्गी आर्थिक नीतियाँ लायीं और कृषि उत्पादकता को बढ़ावा दिया। 1971 के भारत-पाक युद्ध में एक निर्णायक जीत हासिल की। देशवासियों के प्रति योगदान एवं संघर्ष के कारण ही आज भी प्रियदर्शनी के नाम से जानी जाती है। इस अवसर पर अनेक सदस्यों व्दारा अपने विचार व्यक्त किए गये। इस मौके पर मंच संस्थापक प्रमोद जैन, डॉ. जगदीशचंद्र चौरे, कैलाश चंद शर्मा, ओम पिल्ले, देवेंद्र जैन, एमएम कुरेशी, निर्मल मंगवानी, वैज्ञानिक अर्जुन बुंदेला, राधेश्याम शाक्य, कैलाश पटेल, सुभाष मीणा, महेश मुलचंदानी आदि मंच सदस्यों द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
Leave a Reply