अभाविप ने रानी लक्ष्मीबाई जयंती पर किया संगोष्ठी

शेख आसिफ खंडवा

अभाविप ने रानी लक्ष्मीबाई जयंती पर किया संगोष्ठी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खंडवा नगर मंत्री अजय बंजारे ने बताया कि वीरांगना महारानी लक्ष्मी जयंती के उपलक्ष्य में संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारणेकर एवं टीआई गायत्री सोनी ने वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया इसके पश्चात अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेंद्र तारणेकर ने छात्रोंओ को संबोधित करते हुए कहा कि आज ऐसी वीरांगना की जयंती है जो नारी सशक्तिकरण के लिए जानी जाती है हर महिला को सशक्त बनने की आवश्यकता है वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला इसके बाद टीआई श्री गायत्री सोनी ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनना चाहिए महिलाएं चाहे तो क्या नहीं कर सकती

सभी महिलाओं को महिला होने पर गर्व होना चाहिए महिलाओं को तो रानी लक्ष्मीबाई जैसी महान वीरांगना को अपनी आदर्श मानना चाहिए और महिलाओं को हमेशा सतर्क रहने की आवश्यकता है अगर आपके साथ कोई घटना होती है तो उस क्रिया की प्रतिक्रिया महिलाओं को स्वयं देनी चाहिए और साइबर सेल से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी भी दी कार्यक्रम की भूमिका नगर उपाध्यक्ष उपासना पंचवाल ने रखी एवं कार्यक्रम का आभार नगर सह मंत्री ज्योति यादव ने माना कार्यक्रम का संचालन सिद्धि पराशर द्वारा किया गया इस दौरान बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!