शोभा यात्रा में दिखे कहीं अलग-अलग ताशे घोड़ी बग्गी मोटू पतलू के कार्टून साथ,दिगंबर जैन समाज के द्वारा भगवान पारस नाथ कि भव्य रथ यात्रा निकाली गई

राजेश माली सुसनेर

शोभा यात्रा में दिखे कहीं अलग-अलग ताशे घोड़ी बग्गी मोटू पतलू के कार्टून साथ,दिगंबर जैन समाज के द्वारा भगवान पारस नाथ कि भव्य रथ यात्रा निकाली गई

*नगर वासियों ने किया पलक पांवड़े बिछाए स्वागत नगर सजा दुल्हन सा

*सुसनेर नगर में दिगम्बर जैन समाज के आराध्य देव श्री भगवान पारस नाथ कि रथयात्रा निकाली गई नगर वासियों ने अपने घरके सामने स्वागत द्वार लगाकर किया रथ यात्रा का स्वागत वंदन अभिनंदन किया और सकल जैन समाज ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर यात्रा में एक जूट रह कर यात्रा नगर के ईतवारिया बाजार से प्रारम्भ हुई

जो नगर के बडा जैन मंदिर से भगवान पारस नाथ कि रथ यात्रा प्रारम्भ हुई जो सराफा बाजार शुक्रवारिय‌‌‌ बाजार स्टेट बैंक चौराहा हाथी दरवाजा पाच पुलिया महाराणा प्रताप चौराहा बैंक आफ इंडिया से होती हुई रथ यात्रा डाक बंगाल से त्रिमुर्ति पहुची जहां पर भगवान पारस नाथ कि रथयात्रा का समापन हुआ रथयात्रा यात्रा मैं सभी एक वेशभुषा दिखाई दिए जैसै कि यात्रा में उज्जैन के तशे व बालिकाओं के द्वारा अनोखीक नृत्य के साथ देखी गई रथ यात्रा को देखने के लिए नगर की जनता के साथ आसपास के ग्रामीण भी देखने को उमड़े व घोड़ी बग्गी आदि अनेक तरह के कलाकार इस रथयात्रा में दिखाई दिये गये साथ ही सुसनेर थाना प्रभारी के साथ भारी मात्रा में पुलिस इस यात्रा में सुरक्षा में नजर आए*

*भगवान पारस नाथ कि रथयात्रा त्रिमुर्ति मंदिर में पहुंची जा पर रथयात्रा का समापन हुआ*

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!