बच्चो के मॉडल देश को एक नई दिशा देने का कार्य करते हैं – मुकेश तिवारी
राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार विकासखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी सुसनेर किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुकेश तिवारी,विकासखंड स्त्रोत समन्वयक अधिकारी राधेश्याम पाटीदार,संकुल प्राचार्य के एल मालवीय,संतोष भेनियां,विजय जैन,मुकेश पालीवाल,रामदयाल गुर्जर आदि अतिथियों की उपस्थिति में प्रदर्शनी प्रारंभ की गई मुख्य अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुकेश तिवारी ने अपने उद्बोधन में बच्चो के द्वारा निर्मित मॉडल के माध्यम से देश को नए आयाम तक पहुंचने का मार्ग बताया साथ सभी प्रतिभागियों की मेहनत सहराहना की गई कार्यक्रम का संचालन नवाचारी शिक्षक भेरूलाल ओसारा द्वारा किया गया जिसके पश्चात अतिथियों के द्वारा 6 जनशिक्षा केंद्र के चयनित बच्चो के मॉडल का विज्ञान प्रदर्शनी में अवलोकन किया गया वही निर्णायक मंडल पारस जैन,दिलीप जैन,असरफ सर और महताब सिंह अलावा द्वारा बच्चो द्वारा निर्मित मॉडलों का मूल्यांकन किया गया प्रदर्शनी के अंतर्गत विज्ञान,गणित,पर्यावरण,इतिहास, भूगोल,राजनीतिक विज्ञान मॉडल प्रदर्शित किए गए ओर अन्य विधा में श्री अनाज पर सेमिनार,एकल गीत तथा लघु नाटिका का प्रस्तुतीकरण दिया गया जिसका आंकलन जनशिक्षक रोशन बैग,शिवलाल ओसारा, इख्तियार खान द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में विकासखंड स्त्रोत समन्वयक अधिकारी राधेश्याम पाटीदार द्वारा सबका आभार व्यक्त किया गया और चयनित बच्चो को अग्रिम बधाई दी गई।
Leave a Reply