महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का सावनेर में जोरदार अभियान
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की गर्मी बढ़ रही है, और सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। इसी बीच, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सावनेर में एक जनसभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने मतदाताओं से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का आग्रह किया ।
उन्होंने कहा कि 25 साल में विधानसभा में कोई विकास नहीं हुआ है, लेकिन अगर डॉक्टर आशीष देशमुख को चुनाव में जीत मिलती है,तो वे सावनेर के विकास की चिंता स्वयं करेंगे। इस दौरान पूर्व विधायक ताराचंद बाबरिया ने ग्राम और शहर में नुक्कड़ सभा के माध्यम से प्रचार किया औरक्षडांआशीष देशमुख को विजय बनाने का आह्वान किया।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मराठा नेता जरांगे पाटिल के पीछे हटने से सियासी पिक्चर लगभग साफ हो गई है सोमवार को नाम वापसी के आखिरी दिन महायुति और महाविकास अघाड़ी के कई बड़े चेहरों ने अपना नामांकन वापस ले लिया तो मराठा आरक्षण को लेकर भी चर्चा हुई।
इस बीच,बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान तबियत बिगड़ गई थी, जिस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था।
Leave a Reply