जिला स्तरीय स्विमिंग प्रतियोगिता जिले भर से आए खिलाड़ियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
जिला स्तरीय स्विमिंग महापौर ट्रॉफी प्रतियोगिता 150 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया, प्राची सोनी और राज दिक्षित ने जीती महापौर ट्राफी,
शुभारंभ के बाद अंतरराष्ट्रीय मापदंड स्तर के स्विमिंग पूल में पहली स्विमिंग प्रतियोगिता संपन्न हुई,
स्विमिंग प्रतियोगिता में चार दिव्यांगों ने भी लिया भाग,
नए स्विमिंग पूल में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ एसपी ने किया एवं समापन कलेक्टर द्वारा किया गया,
खंडवा।। नए स्विमिंग पूल में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्राची सोनी और राज दीक्षित ने तैराकी का शानदार प्रदर्शन करते हुए महापोर ट्राफी पर कब्जा किया, करोड़ों रुपए की लागत से बने प्रदेश के अव्वल अंतर्राष्ट्रीय मापदंड के स्तर के स्विमिंग पूल पर शुभारंभ के पश्चात पहली प्रतियोगिता का आयोजन उत्साह के साथ संपन्न हुआ, उल्लेखनीय है कि विगत दिनों प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के हाथों इस स्विमिंग पूल का शुभारंभ किया गया था, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया की वेलफेयर सोसाइटी खण्डवा द्वारा जिला स्तरीय स्विमिंग महापौर ट्रॉफी प्रतियोगिता का आयोजन 17 नवम्बर रविवार को नगर पालिका निगम के सिविल लाइन स्थित नवनिर्मित स्विमिंग पूल में किया गया जिसका विधिवत शुभारंभ खंडवा पुलिस अधीक्षक मनोज राय द्वारा किया जाकर स्विमिंग प्रतियोगिता के खिलाड़ियों एवं आयोजकों से चर्चा कि, विशेष अतिथि के रूप में मुख्य अभियंता सिंगाजी का परियोजना शशिकांत मालवीय भी शामिल हुए और प्रतियोगिता के लिए आयोजकों को शुभकामना दी, प्रतियोगिता का समापन जिला कलेक्टर अनूप कुमार सिंह के हाथों संपन्न हुआ, डॉ अनुप कुमार सिंह ने कहा कि सुंदर स्विमिंग पूल का निर्माण खंडवा में हुआ है, ऐसे आयोजन के लिए मेरा सहयोग सदैव उपलब्ध रहेगा, आयोजन को और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं, महापौर अमृता अमर यादव ने भी इस शानदार प्रतियोगिता पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की, शुभारंभ के पश्चात जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, सभी खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ भाग लिया आयोजित प्रतियोगिता के लिए आयोजकों को और खिलाड़ियों को शुभकामना प्रेषित करता हूं, एक दिवसीय स्विमिंग प्रतियोगिता का आयोजन स्विमिंग वेल फेयर सोसाइटी के अध्यक्ष चैनसिंह वर्मा एवं सचिव सुनील शर्मा ने बताया कि इस जिला स्तरीय स्विमिंग प्रतियोगिता में केडेट ,सब जूनियर ,जूनियर एवं सीनियर वर्ग बालक बालिकाऔ के मुकाबले आयोजित किए l स्विमिंग विधा में 50 मीटर , फ्री स्टाईल , 50 मीटर बटरफ्लाई , 50 मीटर बेक स्ट्रोक ,100 मीटर फ्री स्टाइल एवं 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक का आयोजन किया, चैनसिंह वर्मा ने बताया कि नगर पालिका निगम खण्डवा एवं लहरों के राजा स्विमिंग तैराकी संघ खण्डवा के विशेष सहयोग से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया, खेल को प्रोत्साहित करने एवं जिले के खिलाडिय़ों को एक मंच देने हेतु इस प्रतियोगिता का आयोजन कियागया, प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में 150 इंट्री प्राप्त प्राप्त हुई प्राप्त हुई, जिसमें चार दिव्यांगों ने भी प्रतियोगिता में भाग लिया, बड़े उत्साह के साथ छोटे एवं बड़े बड़ों ने प्रतियोगिता में भाग लेकर आनंद प्राप्त किया, अध्यक्ष चैन सिंह वर्मा ने बताया कि
अतिथियों का स्वागत अरुण गंगराड़े , श्रीमती अंजली मालवीय , श्रीमती सीमा भावसार ने किया,
इस अवसर पर लहरों के राजा तैराकी संघ खण्डवा के अध्यक्ष संजय शर्मा , श्री राजकुमार सिसौदिया , अरविंद सिंह सचदेव , प्रशिक्षक श्री अमित वैवाणी समाजसेवी सुनील जैन मनीष गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन चेतन गोहर ने किया,आभार डॉक्टर चैनसिंह सुनील शर्मा ने माना, समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को पुरूस्कार प्रदान किए गए।
Leave a Reply