राज्य स्तरीय तीन दिवसीय मोगली बाल उत्सव 2024 में जिले की सहभागिता
*सुसनेर राज्य स्तरीय मोगली उत्सव का आयोजन पेंच राष्ट्रीय उद्यान सिवनी में दिनांक 11 से 13 नवंबर के मध्य आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पर्यावरण नियोजन समन्वयक संगठन, एप्को, पर्यावरण विभाग, मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा समस्त विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए मल्टी मीडिया पर्यावरण क्विज प्रतियोगिता एवं मिशन लाइफ आधारित लघु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमे में आगर जिले से जिला शिक्षा अधिकारी आर सी खंदार के निर्देशन में कनिष्ठ वर्ग से शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय खेरिया के छात्र राहुल यादव तथा छात्रा दीपिका यादव और वरिष्ठ वर्ग से शासकीय हाईंस्कूल सुईगांव के छात्र लखन यादव ओर अन्य छात्रा रूपांशी गौड़ ने जिला का प्रतिनिधित्व किया।आयोजन के प्रथम दिवस 11 नवंबर को कनिष्ठ वर्ग एवं वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की लिखित परीक्षा आयोजित हुई। जिसमें सभी वर्गों से प्रथम पांच जिलों के दो-दो प्रतिभागियों का चयन किया गया। इसी क्रम में दिनांक 12 नवंबर को चयनित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए मल्टीमीडिया क्विज का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थी से पर्यावरण संरक्षण, वन्यजीव, पेंच राष्ट्रीय उद्यान, जलवायु परिवर्तन, ओजोन संरक्षण, मिशन लाइफ एवं प्रदूषण आदि महत्वपूर्ण विषयों पर रोचक प्रश्नों के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता दी*
*सभी विजयी प्रतिभागियों को एप्को,भोपाल द्वारा ऊर्जा दक्ष सोलर उत्पाद जिसमें सोलर लालटेन, सोलर लैंप एवं टेबल लैंप, सोलर पैनल चार्जिंग प्रक्रिया के साथ दिए गए तथा जनजाति समुदाय द्वारा निर्मित उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र दिए गए।
पर्यावरण क्विज का आयोजन श्री दिलीप चक्रवर्ती, पर्यावरण शिक्षा अधिकारी एवं टीम के सदस्य श्री खूब सिंह राजपूत तथा श्री दिलीप कुशवाहा, एप्को भोपाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स एवं मोगली उत्सव के सहजकर्ता के रूप में डॉ.विनोद तिवारी, श्री धीरेंद्र दुबे, श्री रवि कटरे, श्रीमती पूजा पांडे एवं श्रीमती ममता पटले का सक्रिय योगदान रहा। कार्यक्रम के समापन पर सिवनी कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन द्वारा समस्त प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। लोक शिक्षण संचनालय तथा स्कूल शिक्षा विभाग सिवनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। साथ ही मध्य प्रदेश जैवविविधता बोर्ड द्वारा जैवविविधता संरक्षण से संबंधित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई तथा पेंच राष्ट्रीय उद्यान, सिवनी द्वारा बच्चों में वन्य जीव आधारित खेलों के माध्यम से गतिविधियां आयोजित की गई।जिसमे मार्गदर्शन के रूप में जिला प्रभारी पुष्पेंद्र गौर बच्चो के साथ सम्मिलित हुए*
*इस अवसर पर शासकीय माध्यमिक विद्यालय खेरिया के प्रभारी भेरूलालओसारा,शासकीय हाईंस्कूल सुईगांव प्राचार्य श्रीमती अनीज जैन और शिक्षक संदीप परिहार तथा पलकों द्वारा बच्चो की सफलता पर बधाई दी गई*
Leave a Reply