प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत भारतीय स्टेट बैंक ने दुर्घटना में हितग्राही के घायल होने पर एक लाख की राशि प्रदान की
सुसनेर। भारत सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एक दुर्घटना बीमा योजना है। इस सरकारी पहल का उद्देश्य दिहाड़ी मज़दूरी करने वाले और कम आय वाले परिवारों को दुर्घटना बीमा तक पहुँच दिलाने में मदद करना है। उक्त बात स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक सुसनेर के शाखा प्रबंधक कमलेश सिन्हा ने अपने शाखा एक हितग्राही के दुर्घटनाग्रस्त होने पर बीमा की एक लाख रुपये की राशि का चेक सौंपते हुए कही। उन्होंने इस अवसर पर जानकारी देते हुए बताया कि जनपद पंचायत सुसनेर के ग्राम देहरिया सोयत के निवासी दयाराम बागरी पिता गोपाल बागरी जिनका पैर एक ट्रक एक्सीडेंट में कट गया था। उक्त दयाराम बागरी का भारतीय स्टेट बैंक शाखा सुसनेर से संचालित खाता था। जिसमें 20 रुपए वाला प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा हितग्राही द्वारा करवाया गया था। जिसके फल स्वरूप शनिवार को एक लाख रुपये की राशि बैंक द्वारा हितग्राही के खाते में प्रदान की गई है। उक्त राशि का चेक बैंक एवं बीमा स्टॉप के द्वारा हितग्राही के गांव देहरिया सोयत में स्थित निवास पर जाकर सौपा गया। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक शाखा सुसनेर मुख्य प्रबंधक कमलेश सिन्हा, हेमंत कुमार, एनआईसीटी जिला प्रबंधक बबलु बैरागी सहीत बैंककर्मी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री सिन्हा ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना बैंक के हितग्राहियों के बुरे में किस प्रकार सहयोग करती है इसकी जानकारी उपस्थित ग्रामीणों को देते हुए कहा की प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना है जो ग्राहक को दुर्घटनावश मृत्यु और स्थायी पूर्ण या आंशिक विकलांगता के विरुद्ध वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है। कोई भी व्यक्ति विभिन्न सार्वजनिक और निजी बैंकों और बीमा कंपनियों के माध्यम से आसानी से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की सदस्यता ले सकता है।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 18 से 70 वर्ष की आयु के बीच का कोई भी व्यक्ति शामिल हो सकता है, जिसका बचत खाता सरकार के साथ पंजीकृत बैंक में हो। इसमे शामिल होने से पहले व्यक्ति को सरकार को अपनी सहमति देनी होगी।
चित्र : सुसनेर एसबीआई प्रबंधक कमलेश सिन्हा दुर्घटना में घायल हितग्राही को चेक सौंपते हुए।
Leave a Reply