राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार विद्यार्थी 21वीं सदी के कौशलों से परिचित हो। इस अवसर पर बस्ते विहिन दिवसो का आयोजन कक्षा 6 से 8 के विधार्थीयो हेतु आयोजन किया जाना है। ताकि विधार्थीयो में सैद्धांतिक के साथ व्यावहारिक कौशलो का विकास हो सके। प्रत्येक माह में न्यूनतम एक शनिवार को बस्ते विहिन दिवसों में गतिविधियो का आयोजन किया जाना है गतिविधियों के प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों को सफल, नयाचारी एवं उत्पादक नागरिक के रूप में तैयार करना।
विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण / रूचि, साक्ष्य आधारित सोच और रचनात्मकता का विकास करना।
विद्यार्थियों में संवाद, विचार अभिव्यक्ति, स्वास्थ्य एवं पोषण, खेल, सहयोग की भावना एवं नेतृत्व गुण आदि का विकास करना।
भारतीय ज्ञान परम्परा, मूल्यों एवं पर्यावरणीय चेतना का विकास करना।
• विद्यार्थियों में तार्किक चिंतन, समस्या समाधान कौशलों का विकास करना। गतिविधियों का आयोजन
NEP 2020 की अनुशंसा के अनुक्रम में इसके उददेश्यों की प्राप्ति हेतु विद्यार्थियों को कक्षा कक्ष के बाहर सीखने के अवसर उपलब्ध कराने के लिए निम्नानुसार सुझावात्मक गतिविधियों का आयोजन किया जा सकता है। राज्यशिक्षकेंद्र के पत्र के पालन में जिला शिक्षा अधिकारी आर सी खंदार ओर विकासखंड स्त्रोत समन्वयक अधिकारी राधेश्याम पाटीदार के निर्देशन में शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय खेरिया में नवाचारी शिक्षक भेरूलाल ओसारा के मार्गदर्शन में बच्चो का शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया बालक बालिकाओं को प्राचीन मंदिर शिव टेकरी इकलेरा की जानकारी मंदिर के पुजारी द्वारा दी गई जिसमे बच्चो ने उत्साह पूर्वक भाग लिया अंत में सभी को सामूहिक भोजन का आयोजन किया इस अवसर पर संस्था परिवार से शिक्षक भूपेंद्र सिंह झाला,त्रिलोकचंद्र पाटीदार ,रमेशचंद्र दांगी ओर वरिष्ठ ग्रामीण गोकुल सिंह पटेल उपस्थित रहे
Leave a Reply