मानवर पुलिस को नशा के खिलाफ बड़ी सफलता “आधा क्विंटल अवैध गाजा जप्त,आरोपी दयाराम को किया गिरफ्तार ।
” पुलिस महानिदेशक महोदय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थो (गांजा, चरस, अफिम) के रोकथाम व धरपकड अभियान के तहत पुलिस महानिरीक्षक (ग्रामीण जोन इंदौर) श्री अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक (ग्रामीण जोन इंदौर) श्री निमिष अग्रवाल व श्री मनोज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक जिला धार के निर्देशन में एंव श्री इन्द्रजीत बाकलवाल अतिरिक्त पुलिस जिला धार एंव श्रीमति अनू बेनीवाल (IPS) अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनावर के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे
अवैध मादक पदार्थो के रोकथाम व धरपकड अभियान के तहत थाना मनावर पुलिस चौकी सिंघाना को मिली बडी सफलता ।घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 14.11.2024 को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम अंजनिया मे दयाराम पिता वालसिंह डोडवे निवासी अंजनिया ने उसके मकान के अंदर प्लास्टिक की पल्ली मे गांजा भरकर रखा है यदि तत्काल दबिश दी जावे तो उस व्यक्ति को गांजे के साथ पकडा जा सकता है। कार्यवाही हेतु निरीक्षक ईश्वरसिंह ,
उनि. प्रकाश सरोदे चौकी प्रभारी सिंघाना के नेतृत्व मे टीम गठित कर मुखबीर बताये स्थान ग्राम अंजनिया संदेही दयाराम के मकान के बाहर पहुचे जहाँ एक व्यक्ति को पकडा बाद नाम पता पुछते उसने अपना नाम दयाराम पिता बालसिंह डोडवे जाति भीलाला उम्र 40 साल निवासी अंजनिया का होना बताया । दयाराम के मकान की तलाशी लेते मकान के अन्दर प्लास्टिक की पल्ली बंधी हुई थी पल्ली को खोलकर देखते पल्ली के अन्दर सुखा गांजा कुल वजन 56.15 किलोग्राम का विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । थाना मनावर पर अपराध क्रमांक 905/2024 धारा 8/20 NDPS ACT का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया गिरफ्तार आरोपी दायाराम पिता बालसिंह डोडवे जाति भीलाला उम्र 40 साल निवासी अंजनिया थाना मनावर जप्त मश्रुका अवैध मादक पदार्थ गाँजा 56.15 किलोग्राम ।सराहनीय कार्य – उक्त कार्यवाही में निरीक्षक ईश्वरसिंह थाना प्रभारी मनावर, उनि प्रकाश सरोदे चौकी प्रभारी सिंघाना, सउनि.अशुतोष जोशी, सउनि.सुखदेव अलावे, कार्यवाहक प्रआर.850 महेन्द्रसिंह डावर, कार्यवाहक महिला प्रआर.367 मौसमी सोलंकी, कार्यवाहक प्रआर.438 इन्द्रदेव परमार, कार्यवाहक प्रआर.401 शेरसिंह बघेल, आर.403 रमेश भोसले, आर.519 ओमप्रकाश सिसोदिया आर.283 नैनसिंह बामनिया, सैनिक 205 हरसिंह
Leave a Reply