जनजाति गौरव दिवस के उपलक्ष्य में अभाविप ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खंडवा जिले की हरसूद इकाई के नगर मंत्री पृथ्वीराज राजपूत ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा भगवान बिरसा मुंडा जयंती (जनजाति गौरव दिवस) के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अभाविप के विभाग संगठन मंत्री सत्यम वर्मा, हरसूद शासकीय महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, समाजसेवी डा.महेश जैन, प्राध्यापक जयस वैष्णव एवं संस्था प्राचार्य आरएस सिसोदिया द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती एवं युवाओं के प्रेणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी एवं बिरसा मुंडा जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया इसके पश्चात मंचासिन अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया एवं स्वागत भाषण संस्था प्राचार्य आरएस सिसोदिया द्वारा रखा गया
इसके बाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अभाविप के विभाग संगठन मंत्री सत्यम वर्मा ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा जी का भारतीय संस्कृति में अमूल्य योगदान रहा उनके बलिदान को हमे हमेशा याद रखना चाहिए इसी प्रकार मंचासीन अतिथियों ने बिरसा मुंडा जी के जीवन पर प्रकाश डाला इसके तत्पश्चात महाविद्यालय के विद्यार्थीयो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भाषण की सुंदर प्रस्तुति दी गई और अतिथियों द्वारा सुंदर प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भेट कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का आभार अभाविप के नगर मंत्री पृथ्वीराज राजपूत ने माना इस दौरान अभाविप के भाग संयोजक लालू यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे
Leave a Reply