मनावर निप्र:- आजाद भारत के पहले शिक्षा मंत्री महान स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद जिनकी जन्म जयंती 11 नवंबर को पूरे देश में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाई जाती है, उन्हें याद करते हुए शासकीय पीएम श्री कन्या उ.मा.विद्यालय बाकानेर के शिक्षक प्रकाश बोर्डिया, शिक्षिका निर्मला सोलंकी, वरिष्ठ शिक्षिका कीर्ति उदासी सहित सभी शिक्षकों ने याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की, कीर्ति उदासी ने कहा शिक्षा सबके लिए है सब पड़े और आगे बढ़े आजाद भारत में देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के योगदान को देखते हुवे भारत सरकार ने 11 नवंबर को शिक्षा दिवस के रूप में घोषित कर रखा है। और आप हम सब आदर से मनाते हैं। शिक्षक प्रकाश बोर्डिंया ने बताया हम शिक्षक साथी धार जिला मुख्यालय पर ट्रेनिंग पर आए थे लेकिन हमें राष्ट्रीय शिक्षा दिवस याद रहा।
Leave a Reply