उज्जैन वाहन चेकिंग के दौरान थाना बड़नगर पुलिस ने लूट एवं मारपीट में फरार आरोपी को अवैध धारदार हथियार ले जाते हुए किया गिरफ़्तार
आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी डकैती, मारपीट, अपराधिक धमकी देने व आर्म्स एक्ट की धाराओं में कुल 04 प्रकरण दर्ज है।*
पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन मे जिले मे अवैध हथियारों के क्रय – विक्रय एवं परिवहन पर अँकुश लगाये जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में थाना बड़नगर पुलिस द्वारा दिनांक 10.11.24 को जाँदला रोड बड़नगर पर वाहन चैकिंग के दौरान थाना बड़नगर पर पूर्व में लूट के आरोपी व थाना बड़नगर पर ही मारपीट के प्रकरण मे फरार आरोपी सुनील उर्फ टार्जन पिता शोभाराम उम्र 24 साल निवासी ग्राम मिण्डका थाना भाटपचलाना को अवैध रूप से एक लोहे का धारदार छुरा ले जाते हुए गिरफ्तार किया एवं आरोपी के विरूद्ध थाना बड़नगर पर धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।
आरोपी का विवरण व अपराधिक रिकॉर्ड:- सुनील उर्फ टार्जन पिता शोभाराम उम्र 24 साल निवासी ग्राम मिण्डका थाना भाटपचलाना के विरूद्ध पूर्व में भी थाना बड़नगर व थाना भाटपचलाना पर डकैती, मारपीट, अपराधिक धमकी देने व आर्म्स एक्ट की धाराओं में कुल 04 प्रकरण दर्ज है।
उक्त प्रशंसनीय कार्य में थाना प्रभारी बड़नगर निरी अशोक कुमार पाटीदार, सउनि शैतान सिंह डिण्डोर, सउनि अन्तर सिंह मण्डलोई, सउनि मान सिंह वास्कले , सैनिक कमल एवं राजेश धनेश्वर की सराहनीय भूमिका रही है।
Leave a Reply