भोपाल,मई में 15 दिन के लिए हटाया जा सकता है तबादलों से प्रतिबंध

मोहन शर्मा Sj न्यूज एमपी भोपाल

भोपाल। मध्‍य प्रदेश में अधिकारियों-कर्मचारियों के एक बार फिर तबादले होंगे। मई में 15 दिन के लिए प्रतिबंध हटाया जाएगा। इसके लिए तबादला नीति 2023-24 का प्रारूप भी तैयार हो गया है किसी भी संवर्ग में 20 प्रतिशत से अधिक स्थानांतरण नहीं किए जाएंगे। जिले के भीतर प्रभारी मंत्री के अनुमोदन से ही स्थानांतरण होंगे सामान्य प्रशासन विभाग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अनुमति मिलने के बाद नीति जारी कर देगा।

नवंबर में विधानसभा के चुनाव होने हैं। अक्टूबर में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो जाएगी। इसके बाद एक स्थान पर तीन साल से पदस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों को हटाया जाएगा। पदस्थापना लिए भी आयोग को तीन-तीन अधिकारियों के नाम प्रस्तावित करने होंगे।

इसे देखते हुए मंत्री, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से स्थानीय आवश्यकता को देखते हुए तबादले करने के लिए प्रतिबंध हटाने की मांग की थी। उन्होंने भी इस पर सैद्धांतिक सहमति जताई है। हालांकि, चुनावी वर्ष में तबादले करने से कर्मचारियों में नाराजगी बढ़ती है, इसलिए ये सीमित मात्रा में होंगे। जुलाई में मानसून आ जाएगा, इसलिए मई में प्रतिबंध हटाने की तैयारी है।

अगस्त-सितंबर में लग जाएगी रोक
उधर, निर्वाचन आयोग चुनाव से पहले एक बार मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कराएगा। यह अगस्त-सितंबर में होगा।इस दौरान कमिश्नर, कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित मतदाता सूची के कार्य से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले नहीं होंगे। इसमें 64 हजार 100 मतदान केंद्रों के बूथ लेवल आफिसर शामिल रहेंगे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!