जलसंकट, फिर फूटा आक्रोश, खाली बाल्टी लेकर पहुंचे कांग्रेसियों ने महापौर से मांगा पानी,महापौर से बोले, मेयर इन काउंसिल की आपातकालीन बैठक बुलाये, निष्क्रीय, लापरवाह कर्मचारीयों अधिकारियों को हटाएं

इरफान अंसारी उज्जैन

जलसंकट, फिर फूटा आक्रोश, खाली बाल्टी लेकर पहुंचे कांग्रेसियों ने महापौर से मांगा पानी,महापौर से बोले, मेयर इन काउंसिल की आपातकालीन बैठक बुलाये, निष्क्रीय, लापरवाह कर्मचारीयों अधिकारियों को हटाएं

उज्जैन। भरपूर पानी के बावजूद नगर निगम के भाजपा बोर्ड की लापरवाही से शहर में व्याप्त भीषण जल संकट और गंदे बदबूदार पानी को लेकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने महापौर बंगले का घेराव किया। नारेबाजी करते हुए हाथों में पानी की खाली बाल्टीयां और खाली बर्तन लेकर कांग्रेसियों ने उग्र प्रदर्शन किया। महापौर पानी दो, पानी दो का नारा लगाते हुए हाथों में ‘‘महापौर होश में आओ, गंदे पानी से शहर को मुक्ति दिलाओ’’, ‘प्यासा शहर करे पुकार, नींद से जागो महापौर’, जैसे नारों की तख्तियां लहराईं।

संगठन मंत्री अजय राठौर ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान मुकेश भाटी ने कहा कि शहर में व्याप्त जल संकट और गंदेपानी की समस्या को तुरंत दुर किया जावे। मुख्यमंत्री को इस ओर ध्यान देवे की जरूरत है जिससे उनके गृह नगर में जनता को शुद्ध पानी मिल सके। नेता प्रति पक्ष रवि राय ने ज्ञापन का वाचन करते हुए प्रतिदिन शहर में संपूर्ण प्रेशर से स्वच्छ पेयजल प्रदान करने की मांग की साथ ही कहा कि महापौर जल संकट को देखते हुए मेयर इन काउंसिल की आपातकालीन बैठक बुलाएं। ज्ञापन लेने स्वयं आए महापौर मुकेश टटवाल से रवि राय ने ज्ञापन का वाचन करते हुए उज्जैन शहर कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी गणों की ओर से अनुरोध करते हुए कहा कि शहर में लगातार नागरिकों को जलसंकट का सामान करना पड़ रहा है। गर्मियों में भी एक दिन छोड़ कर जलप्रदाय किया गया था जबकि वर्तमान में गंभीर डेम अपनी पूर्ण क्षमता से भरा हुआ है। इसके पश्चात भी निगम पी.एच.ई. के कर्मचारी प्रतिदिन जलप्रदाय पूर्ण क्षमता से नहीं कर पा रहे हैं। ट्रीटमेंट प्लांट के जो भी संयंत्र खराब है उन्हें दुरुस्त करवाने से सबंधीत कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही हैं और उसके कारण शहर की टंकियाँ पूर्ण क्षमता से नहीं भर पा रही हैं। पक्ष विपक्ष के पार्षद गण, शहर के नागरिक स्वच्छ जल पर्याप्त प्रेशर से देने की मांग कर रहे है एवं समाचार पत्रों में प्रतिदिन समाचार प्रसारित हो रहा है उसके बाद भी आप और प्रभारी सदस्य शहर की जनता को प्रतिदिन स्वच्छ जल प्रदाय नहीं करवा पा रहें हैं। मुकेश टटवाल से कहा कि नगर निगम के महापोर होने के नाते आपकी जवाबदारी बनती हैं कि जनता को मूलभूत सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कटोती ना हो। शहर कांग्रेस एवं नगर के नागरिकों को यह प्रतीत हो रहा है कि आप नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों से नियंत्रण खो चुके हैं यह भी प्रतीत होता है कि अब आपका नियंत्रण नहीं रहा ऐसी स्थिति में शहर कांग्रेस कमेटी ने महापौर से अनुरोध किया कि शीघ्रता से मेयर इन काउंसिल की आपातकालीन बैठक बुलाये और जलप्रदाय की समस्या के संदर्भ में आवश्यक कदम उठाए। शीघ्र ही बन्द पड़े पंपों को सुधार करावे, नवीन पंपों की स्थापना करावे, निष्क्रीय और लापरवाह कर्मचारीयों अधिकारियों को हटाने का कार्य करें। नवीन जल स्रोतों की स्थापना हेतु शासन कोई योजना प्रस्तावित करें, शहर की ऊंचाई वाले क्षेत्र में भी पानी कैसे पहुंच सकता है उसकी व्यवस्था करें। प्रदर्शन में अजीत सिंह ठाकुर, पार्षद गण माया त्रिवेदी, राजेंद्र वशिष्ठ, गब्बर कुवाल, छोटेलाल मंडलोई, चैन सिंह चौधरी, कुलदीप जाट, परमानन्द मालवीय, सपना सांखला, प्रेमलता रामी, फिरोज पठान, अनवर नागोरी, सोनिया ठाकुर, अभिषेक शर्मा, रमेश परिहार, श्रवन शर्मा, वीरेन्द्र गोसर, मुजीब सुपारी, हेमंत गोमे, दारा सिंह राणा, श्याम जटिया, चुन्नी लाल धैर्य, ललित मीणा, वरुण शर्मा, दीपेश जैन, बबलू खींची, चंदू यादव, प्रकाश सोलंकी, संदीप सूर्यवंशी रमेश सांखला, अर्पण राठौर, आलम लाला, जीतेंद्र डोंगरे, जीतेंद्र दुबे, रफीक भाई टेंपो, अनिल चौहान, संदीप सूर्यवंशी, दानेश राठी, मनीष घड़गे सहित सैकड़ों कांग्रेस जन उपस्थित थे। महापौर ने आश्वस्त किया कि जलप्रदाय की प्रतिदिन समीक्षा करेंगे और जो भी बन पड़ेगा करेंगे। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम के खिलाफ भी विरोध प्रकट किया गया कि वह किसी का फोन नहीं उठाते और वर्तमान में शहर में व्याप्त समस्याओं को छोड़कर के विदेश यात्रा पर गए, किसने उन्हें परमिशन दी।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!