थाना किशनगढ़ पुलिस ने ग्राम भैंसखार में सूने घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरी किए गए सोने एवं सवा किलो चांदी कीमत करीब ₹1,75,500 के आभूषण बरामद
थाना किशनगढ़ पुलिस ने ग्राम भैंसखार में सूने घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरी किए गए सोने एवं सवा किलो चांदी कीमत करीब ₹1,75,500 के आभूषण बरामद
*आरोपी रवि बंसल के विरुद्ध मारपीट अवैध हथियार जैसे 3 अपराध पूर्व से दर्ज*
माह अक्टूबर में थाना किशनगढ़ क्षेत्र के ग्राम भैंसखार के फरियादी राजाराम मजदूरी के लिए परिवार के साथ अन्य राज्य में जाने के समय अज्ञात चोर द्वारा घर मे घुसकर आभूषण चोरी संबंधी रिपोर्ट पर थाना किशनगढ़ में भारतीय न्याय संहिता के तहत चोरी का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। थाना किशनगढ़ पुलिस टीम डॉग स्क्वायड एवं फिंगरप्रिंट शाखा द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया, साक्ष्य एकत्रित किए गए। क्षेत्र में मूवमेंट करने वाले संदिग्ध की भी जानकारी एकत्र की गई।
एकत्रित साक्ष्य एवं सूचना के अनुसार एक संदेही से पूछताछ की गई जिसके द्वारा चोरी करना स्वीकार किया गया।
घर में घुसकर चोरी करने वाले *आरोपी रवि बंसल पिता छोटेलाल बंसल निवासी ग्राम भैंसखार* से चोरी की गई सामग्री सोने चांदी के आभूषण (सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ी सोने के टप्स, सवा किलो चांदी के आभूषण- चाँदी का डोरा, पायल, चेन, चाँदी के हाथ के दो चूड़े कुल संपत्ति कीमती करीबन 175500 रुपये) बरामद किए गए। आरोपी रवि बंसल के विरुद्ध मारपीट, अवैध हथियार जैसे 3 अपराध पूर्व से दर्ज हैं। अभियुक्त को न्यायालय पेशकर जेल भेजा जा रहा है।
उक्त कार्यवाही एसडीओपी बिजावर शशांक जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशनगढ़ उप निरीक्षक राजकुमार तिवारी, सउनि गंगाराम प्रजापति, प्र.आर. हरनारायण विश्वकर्मा, आरक्षक धर्मेंद्र पटेल, आरक्षक श्यामसुंदर पाठक, डॉग स्क्वाड, फिंगरप्रिंट टीम की भूमिका रही।
Leave a Reply