रामगढ़िया संगठन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान किया गया 

इरफान अंसारी उज्जैन

रामगढ़िया संगठन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान किया गया

जबलपुर मानस भवन ,प्रतिवर्ष की भांति जनरल महाराजा जस्सा सिंह रामगढ़िया जी की वीरता व मानवता की याद में उन्हें सम्मान देते हुए सिख रामगढ़िया बिरादरी द्वारा रामगढ़िया बिरादरी जोड़ मेला दिवस का आयोजन 3 नवंबर 2011 को शाम 7:00 बजे से मानस भवन में किया गया

कार्यक्रम का प्रारंभ ईश वंदना से हुआ।

 वुमेन एसोसिएशन द्वारा तैयार करवाए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में से कुछ गीत व कविताएं प्रस्तुत करने के बाद रामगढ़िया एसोसिएशन के प्रारंभ से लेकर वर्तमान तक के इतिहास को वर्णित करते हुए शानदार डॉक्यूमेंट्री फिल्म द्वारा पुरानी मधुर यादों को ताज किया गया ।इसके साथ ही छोटे-छोटे बच्चों द्वारा नृत्य नाटिका ‘रामगढ़िया की हुन्दे ‘का मनमोहक प्रदर्शन किया गया .सभी बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह बढ़ाया गया ।

एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शिक्षा खेल व विभिन्न सामाजिक क्षेत्र में अव्वल स्थान प्राप्त कर समाज को गौरवान्वित करने वाली प्रतिभाओं को शाल व सम्मान पत्र प्रदान किया ।

 ‘मैं पिता हूं ‘ पिता पुत्र के रिश्ते पर प्रकाश डालते हुइ स्किट ने दर्शकों पर विशेष प्रभाव डालते हुए बहुत वाहवाही लूटी। स्किट के अंत में समाज के वरिष्ठ माननीय सरदार मनोहर सिंह जी रील को शॉल भेंट कर सम्मानित करते हुए संपूर्ण समाज के सभी पिताओं को सम्मानित करने का संदेश प्रेषित किया गया।

कार्यक्रम में गिद्दा भांगड़ा आदि नृत्यों की धूम ने सभी युवाओं में जोश भर दिया कार्यक्रम के दौरान सरदार मनोहर सिंह रील ,सरबजीत, रणधीर सिंह, गुरविंदर सिंह

सुखविंदर सिंह हरजिंदर सिंह हरजोत सिंह कुलदीप सिंह गुरमीत

सिंह परमजीत कौर तेजिंदर कौर आदि की उपस्थिति विशेष रही

कार्यक्रम तैयार करने में मुख्य भूमिका सुखविंदर कौर प्रभजोत कौर, रबजोत कौर मनदीप कौर मनी सिंह अमरदीप कौर डिंपी संजीत कौर, सुखप्रीत कौर कौर.. सिमरजीत कौर, बलविंदर कौर राजेंद्र कौर आदि की रही कार्यक्रम के अंत में संगठन के सचिव गुरमीत सिंह ने आभार प्रदर्शन किया

 विशिष्ट अतिथि के तौर पर सोनिया वाकुलकर रायत नेशनल मीडिया फाउंडेशन प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष उपस्थित रही

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!