खंडवा जिला अस्पताल की लगातार लापरवाहियों और व्यवस्थाओं से बेहद नाराज हुए डॉक्टर मंत्री कुंवर विजय शाह,बोले गलती करने पर किसी को नहीं छोड़ेंगे,गंभीर मरीजों को अब इंदौर नहीं भेजेंगे भोपाल एम्स।

शेख आसिफ खंडवा

खंडवा जिला अस्पताल की लगातार लापरवाहियों और व्यवस्थाओं से बेहद नाराज हुए डॉक्टर मंत्री कुंवर विजय शाह,बोले गलती करने पर किसी को नहीं छोड़ेंगे,गंभीर मरीजों को अब इंदौर नहीं भेजेंगे भोपाल एम्स।

 केंद्र और प्रदेश की सरकार करोड़ों रुपए गरीबों के ईलाज के लिए दे रही हे, मरीजो का इलाज व्यवस्थित हो,

खंडवा।। सांसद शुरू की नंद कुमार सिंह चौहान मेडिकल कॉलेज सह-जिला अस्पताल में मरीजों के इलाज की अव्यवस्था देखने अचानक मंत्री विजय शाह पहुंचे, मंत्री शाह ने भर्ती मरीजों को केले और बिस्कुट के पैकेट भी दिए, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि इस दौरान मंत्री विजय शाह ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बेहतर इलाज मिलने को लेकर चर्चा की इस दौरान मंत्री को एक महिला मरीज ने शिकायत की लगातार उनका बुखार कई दिनों से नहीं उतर रहा है। मंत्री विजय शाह ने वह मौजूद डॉक्टर से इलाज को लेकर चर्चा की इस दौरान कोई भी डॉक्टर व्यवस्थित रूप से मरीज की जानकारी नहीं दे पाया, इसको लेकर मंत्री श्री शाह ने कहा कि अपने यहां कई डॉक्टर हैं एक डॉक्टर से बुखार ठीक नहीं हो रहा है तो दूसरे डॉक्टर को दिखाना चाहिए, यह व्यवस्था ठीक नहीं है बता दें कि जिला अस्पताल में लगातार लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं, अन्य सभी शिकायतों के बाद मंत्री जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे, मंत्री शाह ने कहा कि मैं व्यवस्थाओं की कमी पर किसी को छोड़ने वाला नहीं हूं। मेडिकल कॉलेज-जिला अस्पताल के डॉक्टर्स के बीच तालमेल नहीं है, जब शासन स्तर पर मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल मर्ज हो चुके हैं तो फिर भेदभाव नहीं होना चाहिए, अस्पताल में भर्ती मरीजों को व्यवस्थित रूप से इलाज मिलना चाहिए, गंभीर मरीज को इलाज के लिए इंदौर नहीं अब भोपाल एम्स भेजेंगे, सुनील जैन ने बताया कि व्यवस्थाओं में कमी को लेकर मंत्री शाह ने कहा कि सरकार में मंत्री के नाते हमारा फर्ज है कि हम यहां की इलाज की व्यवस्थाओं को देखे। उन्होंने कहा जिला अस्पताल में आकर के आज मरीजों से मिला। मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के डॉक्टर्स के बीच तालमेल में बड़ी कमी है। इसे हम दूर करेंगे। हमने डीन से कहा है आपके सानिध्य में एक कमेटी बनेगी। जो हर महीने बैठक करेगी। इसमें जिला प्रशासन का आदमी और सीएमएचओ रहेंगे। जो हर महीने मीटिंग करके बात करेंगे। वही एम्स भोपाल सबसे बड़ा अस्पताल है। इलाज के लिए एम्स के डॉक्टर्स को भी लेकर आएंगे। इनके साथ तालमेल कराएंगे और गंभीर रोगियों को अब इंदौर ना रेफर करते हुए भोपाल एम्स में रेफर कराने की व्यवस्था का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर मंत्री श्री शाह के साथ जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल, विधायक कंचन मुकेश तनवे,राजेश तिवारी, अरुण सिंह मुन्ना, सुनील जैन,धर्मेंद्र बजाज, संतोष सोनी, महेंद्र सावनेर,लोकेंद्र सिंह गौड, विशाल छाबड़ा, शक्ति अटवाल, मेडिकल कॉलेज के डीन संजय दादू, जिला स्वास्थ्य अधिकारी ओपी जुगतावत,सिविल सर्जन डॉक्टर श्री दीक्षित, डॉ शक्ति सिंह राठौर श्री बरोले सहित अन्य डॉक्टर एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!