शहर विकास को लगे पंख डामरीकृत सड़कों के निर्माण के साथ ही अब शहर की प्रमुख सड़क कांक्रीटीकृत होगी,महापौर के प्रयासों को मिली सफलता नगरीय प्रशासन मंत्री ने सीमेंटीकृत सड़कों के लिए 21 करोड रुपए की राशि स्वीकृत की,सड़कों की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री श्री विजयवर्गीय का महापौर ने माना आभार
शहर विकास को लगे पंख डामरीकृत सड़कों के निर्माण के साथ ही अब शहर की प्रमुख सड़क कांक्रीटीकृत होगी,महापौर के प्रयासों को मिली सफलता नगरीय प्रशासन मंत्री ने सीमेंटीकृत सड़कों के लिए 21 करोड रुपए की राशि स्वीकृत की,सड़कों की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री श्री विजयवर्गीय का महापौर ने माना आभार,
करोड़ों रुपए की लागत से शहर की तीन प्रमुख सड़कों का होगा निर्माण,
खंडवा।। खंडवा नगर निगम की महापौर अमृता अमर यादव के सक्रिय प्रयासों से अब खंडवा की कुछ प्रमुख सड़क डामरीकृत की जगह कांक्रीट सड़क का का रूप लेगी, केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश के नगरीय निकाय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने खंडवा की प्रमुख अच्छी सड़कों के लिए 21 करोड रुपए की राशि स्वीकृत कर दी है, शीघ्र ही सीमेंटीक्रत सड़कों का निर्माण होगा, जिससे शहर की जनता को बरसात में होने वाले गड्डो से राहत मिलेगी, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि विगत दिनों स्विमिंग पूल के लोकार्पण पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के खंडवा आगमन पर खंडवा महापौर अमृता अमर यादव द्वारा खंडवा में सड़कों के लिए राशि हेतु पत्र प्रेषित किया गया था,जिसका सम्मान करते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने खंडवा शहर को एक अच्छी सौगात के रूप में सीमेंट सड़कों के निर्माण के लिए 23 करोड रुपए की राशि स्वीकृत की है, प्रमुख सडके जो डामर की होने के कारण तेज वर्षा के कारण उसमें गड्ढे हो जाते थे, लेकिन अब सीमेंट रोड की सौगात से जनता को राहत मिलेगी,
प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि महापौर अमृता अमर यादव एवं निगम परिवार के सहयोग से प्राप्त राशि से जिला अस्पताल के सामने मेडिकल चौराहे से महाराणा प्रताप चौक, नगर निगम,टाउन हॉल, घंटाघर, मुंबई बाजार होते हुए स्टेशन तक 6 करोड रुपए की लागत से कांक्रीट रोड का निर्माण किया जाएगा, शिवाजी चौक से गिद्वानी मार्केट,नगर निगम के पीछे जलेबी चौक तक, जलेबी चौक से नगर निगम तक 6 करोड़ की राशि से कांक्रीट सड़क का निर्माण एवं रामेश्वर रेलवे पुलिया से बड़ा बम, माखनलाल चतुर्वेदी प्रतिमा, तीन पुलिया तक 6 करोड़ की राशि से कांक्रीट रोड का निर्माण किया जाएगा, साथी 5 करोड़ की लागत से चौराहों का विकास, सड़क फर्नीचर, पब्लिक ट्रांसपोर्ट,जन सुविधा केंद्र और स्टीटलाइट सहित अनेक विकास कार्य किए जाएंगे,कंक्रीट सड़क निर्माण होने से शहर में बार-बार गड्ढे होने की होने की शिकायत से खंडवा की जनता को राहत मिलेगी, खंडवा महापौर अमृता अमर यादव द्वारा लगातार शहर विकास को लेकर बिना भेदभाव के शहर के प्रत्येक वार्डों में पार्षद की अनुशंसा पर कार्य करवाए जा रहे हैं, पदम कुंड के सौंदर्यीकरण को लेकर भी महापौर अमृता यादव ने अपने कदम आगे बढ़ाए हैं, शीघ्र ही इसमें भी सफलता प्राप्त होगी, महापौर अमृता यादव के मार्गदर्शन में कई वार्डों में लाखों रुपए के डामरीकृत सड़क निर्माण कार्य शुरू हो चुके हैं, कई स्थानों पर कार्य हो चुके हैं, महापौर द्वारा बन रही सड़कों का निरीक्षण किया जा रहा है, जहां वार्ड पार्षद के साथ ही क्षेत्र की जनता महापौर अमृता यादव का स्वागत व सम्मान कर रही है, खंडवा शहर की सड़कों के लिए 21 करोड रुपए की राशि स्वीकृत करने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के साथ ही प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का शहर की जनता की ओर से महापौर अमृता अमर यादव ने आभार माना है।
Leave a Reply