सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के प्रयासों से खुले पासपोर्ट कार्यालय में 8 महीने में 3450 बनाए गए पासपोर्ट,पासपोर्ट बनवाने के लिए पहले इंदौर और भोपाल जाना पड़ता था,इंदौर ओर भोपाल,पासपोर्ट कार्यालय के शुभारंभ के बाद मंगलवार को सांसद पाटिल पहुंचे पासपोर्ट कार्यालय ली जानकारी
सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के प्रयासों से खुले पासपोर्ट कार्यालय में 8 महीने में 3450 बनाए गए पासपोर्ट,पासपोर्ट बनवाने के लिए पहले इंदौर और भोपाल जाना पड़ता था,इंदौर ओर भोपाल,पासपोर्ट कार्यालय के शुभारंभ के बाद मंगलवार को सांसद पाटिल पहुंचे पासपोर्ट कार्यालय ली जानकारी,
खंडवा।। पासपोर्ट कार्यालय के शुभारंभ के पश्चात सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल मंगलवार को खंडवा के बाजार में घूमते हुए पासपोर्ट कार्यालय पहुंचे और पासपोर्ट बनवाने वाले एवं अधिकारियों से चर्चा की, खंडवा बुरहानपुर खरगोन जिले के लोगों को विदेश यात्रा के लिए अपने पासपोर्ट तैयार करवाने के लिए इंदौर और भोपाल जाना पड़ता था जिसमें समय और पैसा भी अधिक लगता था, बड़ी संख्या में लोग विदेश यात्रा करने जाते हैं, अब यह सुविधा जिला मुख्यालय खंडवा में ही सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के सक्रिय प्रयासों से शुरू हो चुकी है, लगभग 8 महीने में खंडवा पासपोर्ट कार्यालय 3050 पासपोर्ट बनाए जा चुके हैं, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि संसदीय क्षेत्र के नागरिकों ने सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल से खंडवा में पासपोर्ट कार्यालय खुलवाने का अनुरोध किया था सांसद ज्ञानेश्वर पार्टी ने दिल्ली में विभागीय मंत्री से मुलाकात पर खंडवा में पासपोर्ट कार्यालय खोलने का निवेदन किया था पासपोर्ट कार्यालय खोलने की स्वीकृति दिल्ली से प्राप्त होने के तत्काल बाद सांसद श्री पाटिल ने इसका भूमि पूजन किया,1 वर्ष के अंदर ही पासपोर्ट कार्यालय की नई बिल्डिंग तैयार हो गई और पासपोर्ट कार्यालय का का शुभारंभ 12 मार्च 2024 को सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने जनप्रतिनिधियों एवं शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में इसका शुभारंभ भी भी किया था पासपोर्ट सेवा केंद्र में 24 से 48 घंटे के भीतर मिल रहे स्लॉट के कारण निमाड़ के जिलों के साथ इंदौर-हरदा के लोग खंडवा ऑफिस में आवेदन कर रहे हैं।पासपोर्ट बनवाने के लिए अब खंडवा सहित निमाड़ के लोगों को इंदौर और भोपाल कार्यालय नहीं जाना पड़ रहा है। मार्च में बांबे बाजार डाक विभाग परिसर में पासपोर्ट सेवा केंद्र सरकार ने खोला था। 29 अक्टूबर तक 3450 लोगों के पासपोर्ट बन चुके हैं। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने मंगलवार को कार्यालय पर पहुंचकर पासपोर्ट बनवाने के लिए आए लोगों से चर्चा की उन्होंने सांसद श्री पाटिल को धन्यवाद दिया कि पहले हमें इंदौर भोपाल के चक्कर लगाना पढ़ते थे लेकिन अब यह सुविधा हमें हमारे शहर में ही प्राप्त हो गई है सांसद श्री पाटिल ने विभाग के अधिकारियों से चर्चा करते हुए जानकारी चाहिए कि अब तक खंडवा में कितने पासपोर्ट बने हैं कोई परेशानी तो नहीं आ रही है प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि पासपोर्ट बनवाने वालों में युवाओं के साथी 40 से 50 आयुवर्ग के 50 प्रतिशत हितग्राही मक्का में उमरा करने वाले हैं। वहीं दूसरे नंबर 18 से 25 साल के आयुवर्ग के 30 फीसदी युवा विदेश में पढ़ाई करने के लिए पासपोर्ट खंडवा से बनवाने वाले हैं। जबकि 20 फीसदी सभी आयुवर्ग के लोग सरकारी- निजी, पारिवारिक और पर्यटन के लिए पासपोर्ट बनवाने वाले हैं। 12 मार्च को खंडवा में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ हुआ था। इस दिन खंडवा निवासी अमित शाह का पहला पासपोर्ट बना था। कार्यालय में पासपोर्ट बनाने वाले ने बताया पासपोर्ट इंडिया की साइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होता है। पासपोर्ट के लिए 10वीं की अंक सूची, पेन कार्ड और आधार कार्ड दस्तावेज के रूप में लगाए जाते हैं। 60 साल से अधिक आयुवर्ग के लिए 1350, 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए 900 रुपए व अन्य लोगों के लिए 1500 रुपए ऑनलाइन शुल्क जमा करना पड़ता है। खंडवा कार्यालय में हर दिन ऑनलाइन पासपोर्ट के 40 स्लाट बुक होते हैं। जिसमें से रिपोर्ट करने वाले 17 से 20 लोगों के हर दिन पासपोर्ट तैयार किए जाते हैं। खंडवा कार्यालय में इंदौर और भोपाल की तुलना में लोगों को आवेदन करने के बाद 24 से 48 घंटे में स्लाट बुक हो रहे हैं। जिसके कारण खंडवा व निमाड़ के जिले खरगोन, बड़वानी और बुरहानपुर के अलावा हरदा और इंदौर के लोग पासपोर्ट बनवाने का आवेदन कर रहे हैं। सोमवार से शुक्रवार तक कार्यालयीन समय सुबह 10.30 से शाम 5.30 बजे पासपोर्ट बनाए जाते हैं। एक पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया में 15 से 20 मिनट का समय लगता है, प्रक्रिया पूर्ण होने पर 10 से 15 दिनों में पासपोर्ट बन जाता है मार्च में 208, अप्रैल 540, मई 432,जून 430, जुलाई 494,अगस्त 411, सितंबर 457,अक्टूबर 478 पासपोर्ट बन चुके हैं मंगलवार को पासपोर्ट कार्यालय के अवलोकन के समय सांसद श्री पाटिल के साथ खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे,जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल,अरुण सिंह मुन्ना, दिनेश पालीवाल,धर्मेंद्र बजाज,परमजीत सिंह नारंग, प्रवक्ता सुनील जैन,चंद्रेश पचोरी,मोहन गंगराड़े, आशीष चटकेले, कपिल अंजने, प्राणेश बजाज, भरत पटेल, विक्की बावरे, विजय महाजन, अनिल भगत, तेजेंद्र बाथम सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Leave a Reply