पेड़ पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है,सभी एक पौधा अवश्य लगायें, ,,डीएफओ राकेश डामोर

शेख आसिफ खंडवा

पेड़ पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है,सभी एक पौधा अवश्य लगायें, ,,डीएफओ राकेश डामोर,,

उत्कृष्ट विद्यालय में एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम संपन्न, विद्यार्थियों ने पौधा लगाने का लिया संकल्प,

खंडवा।। पर्यावरण संरक्षण हम सब की जवाबदारी है, एक पौधे की जिम्मेदारी एक विद्यार्थी अवश्य ले, पेड़ पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है पेड़ पौधे हमें जीने के लिए आक्सीजन प्रदान करते हैं पेड़ पौधे हमें छाया के साथ फल और फूल भी देते हैं, उक्त विचार पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन एप्को भोपाल के निर्देशानुसार एक पौधा मां के नाम के नाम पौधरोपण कार्यक्रम अंतर्गत के अंतर्गत वनमंडलाधिकारी राकेश डामोर ने श्री रायचंद नागड़ा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खंडवा में व्यक्त किये, उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को इन पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी लेना चाहिए और उनकी देखभाल करना चाहिए, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि जहां वृक्ष अधिक होते हैं वहां प्राकृतिक आपदाएं कम आती है, वृक्ष हमें न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि मानसिक स्वास्थ्य भी प्रदान करते हैं, कार्यक्रम हेतु जिला शिक्षा अधिकारी पी. एस. सोलंकी द्वारा अपनी माताजी की स्मृति में पौधे उपलब्ध कराए गए।पौधारोपण कार्यक्रम में एस डी ओ सुश्री निधि चौहान, एडीपीसी रमसा संगीता सोनवणे, इको क्लब के जिला नोडल संदीप जोशी संस्था की इको क्लब प्रभारी सुश्री रजनी दुबे , समाजसेवी सुनील जैन,प्रभारी प्राचार्य भूपेंद्र सिंह चौहान, शिक्षक शिक्षिकाएं और विद्यार्थी उपस्थित थे, कार्यक्रम में सभी ने संकल्प लिया कि हम इन पौधों को व्यवस्थित देखभाल कर बड़ा करेंगे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!