लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई रिश्वतखोर पशु चिकित्सा अधिकारी रंगे हाथों पकड़ाया

बुद्धनाथ चौहान की खबर

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई रिश्वतखोर पशु चिकित्सा अधिकारी रंगे हाथों पकड़ाया

22 अक्टूबर को

छिंदवाड़ा जिले में लोकायुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई में रिश्वत लेते हुए जुन्नारदेव के पशु चिकित्सा अधिकारी को गिरफ्तार किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अधिकारी डॉ.योगेश कुमार सेमिल ने शासकीय योजना के तहत कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के लिए प्रोत्साहन राशि के बदले में 25,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।

शिकायतकर्ता सुरेश यदुवंशी,गौ सेवक,ने लोकायुक्त टीम को शिकायत दर्ज कराई थी कि पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.योगेश कुमार सेमिल ने उनसे रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त टीम ने शिकायत का सत्यापन किया और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए एक ऑपरेशन चलाया और उन्हें सफलता भी मिली रिश्वतखोर पशु चिकित्सा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

लोकायुक्त टीम के इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके ने बताया यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी सख्ती को दर्शाती है। हम ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे जो जनता का विश्वास तोड़ते हैं। हमारा उद्देश्य भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना है।

इस मामले में आरोपी अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।

आरोपी अधिकारी की जानकारी:

डॉ.योगेश कुमार सेमिल,पशु चिकित्सा अधिकारी,जुन्नारदेव

शिकायतकर्ता की जानकारी

सुरेश यदुवंशी,गौ सेवक ग्राम जमकुंडा, तहसील जुन्नारदेव

रिश्वत की राशि 25,000 रुपये

गिरफ्तारी की जगह: कार्यालय पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी, विकासखंड दातलावादी जुन्नारदेव

लोकायुक्त टीम की कार्रवाई से रिश्वतखोर अधिकारियों में दहशत फैल गई है और जनता में विश्वास बढ़ा है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!