इंदौर निवासी शादी शुदा पूर्व सैनिक ने जबलपुर हनुमानताल निवासी युवती से की धोखे से शादी

वाजिद अली कुरैशी की खबर

इंदौर निवासी शादी शुदा पूर्व सैनिक ने जबलपुर हनुमानताल निवासी युवती से की धोखे से शादी,

 

शादी कर युवती गाड़ी बेच कर रुपए, घर के जेवर लेकर पूरा रफू चक्कर पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार

हनुमानताल में दर्ज करने दर दर भटकने मजबूर युवती,

जबलपुर हनुमानतल निवासी युवती ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए बताए थे इंदौर स्वस्तिक विहार कालोनी 9D राउ निवासी रामचंद्र पटेल जो की 2021 में जबलपुर में पोस्टेड था उसकी दौरान उसके दोस्त के जरिए इन दोनों की मुलाकात हुई और बात होते-होते शादी तक पहुंच गई, तब वर्ष 2023 9 दिसंबर को दोनों की हिंदू रीति रिवाज के साथ जबलपुर में शादी हो गई, उसे दौरान रामचंद्र ने युवती से एक दफा की अपनी पहली शादी का जिक्र नहीं किया शादी के बाद जब दोनों एक साथ यहां रहने लगे सबवे ड्यूटी का बहाना कर करके अपने घर जाता रहा इस दौरान जब युवती को शक हुआ तब युवती ने रामचंद्र से पूछना चालू किया तब जाकर वहां पर यह खुलासा हुआ कि रामचंद्र पहले से शादीशुदा है, इस बात को लेकर दोनों का कई दफा विवाद होने लगा विदेश पर रामचंद्र का कहना था कि शादीशुदा है परंतु दोनों साथ में नहीं रहते हैं, इस दौरान उन्होंने एक एक्सेस गाड़ी भी खरीदी थी जब विवाद रोजाना होने लगा तो वह खुद को बचाने की नीयत से भागने की तैयारी को लेकर वहां से पहले युवती से बोलता है के अब वह हमेशा साथ में रहेंगे तो घर की ग्रहस्ती का सामान लेना है जिसके लिए उसे पैसों की आवश्यकता है दोनों ने आपस में एक राय होकर अपनी एक्सेस गाड़ी 75000 में बेच दी, जैसे ही वह गाड़ी के रकम रामचंद्र के हाथ लगी तो वह युवती को घर पर अकेला छोड़कर पैसे लेकर और घर से उसके जेवर लेकर रफू चक्कर हो गया तब से आज तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है जिसको लेकर अब युक्ति दर-दर भटकने को मजबूर हो गई है।

इसी प्रकार से युवतियों के साथ करते हैं सब खिलवाड़

पीड़िता का कहना है कि रामचंद्र पटेल अभी डेढ़ साल पहले सेना से रिटायर हुए हैं जो इसी प्रकार से युवतियों को अपने प्रेम जाल में फंसा कर उनका शोषण कर उनके साथ इसी प्रकार से उनका सब कुछ लेकर प्रभु चक्कर हो जाते हैं यह इनका इसी प्रकार का पेश है कि पीड़िता युवती का कहना है कि जब उसके साथ इस प्रकार की घटना को वह कर सकते हैं तो उसके अलावा अन्य और भी ऐसी युवतियां होगी जिनके साथ रामचंद्र पटेल के द्वारा इस प्रकार की घटना को कारीत किया गया होगा,

दो बार पुलिस अधीक्षक कार्यालय जनसुनवाई में दे चुकी युवती शिकायत

पीड़ित युवती का कहना है कि वे पिछले दो बार जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपनी शिकायत दे चुकी है परंतु शिकायत के बावजूद भी किसी प्रकार से उसे सहयोग नहीं मिल रहा है जिससे परेशान होकर उसने मांग की है कि जिसने उसके साथ इस प्रकार की धोखाधड़ी की है उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होनी चाहिए ताकि अगली बार वह और किसी के साथ इस प्रकार का प्रेम जाल में फंसा कर खिलवाड़ ना कर सके ।।।।।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!