जिला कलेक्टर पार्थ जायसवाल के निर्देश पर RTO की चालानी कार्यवाही ,यात्री वाहनों की हुई सघन चेकिंग
जिला कलेक्टर पार्थ जायसवाल के निर्देश पर परिवहन विभाग के द्वारा ऑटो ई रिक्शा और अन्य यात्री वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है आज RTO की टीम के द्वारा शहर के अलग-अलग मार्गों पर वाहनों में दस्तावेजी कमी पाए जाने पर 7 वाहनों का 29000 रुपये का चालान किया मोटर यान अधिनियम की विभिन्न धाराओं में किया गया गया और एक बस को टैक्स बकाया होने पर ज़ब्त कर RTO कार्यालय मैं रखा हैंl अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विक्रम जीत सिंह कंग ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए जिला कलेक्टर की मंशा के अनुरूप यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी समस्त वाहन संचालकों को निर्देशित किया है कि समस्त वाहन भौतिक और दस्तावेजी रूप से पूर्ण होने पर ही वाहन का संचालन करें अन्यथा की स्थिति में चालानी कार्यवाही की जाएगी l उन्होंने यात्रियों से भी अपील की है कि वाहन संबंधित कोई भी शिकायत होने पर RTO कार्यालय या संबंधित पुलिस थाने को अवगत कराएं इस कार्यवाही में छतरपुर चैकप्वाइंट-2 से राजेश वर्मा , RTO कार्यालय से भैरवदीन कोल, फराज खान और नगर सेना से यासीन खान आदि शामिल रहेl
Leave a Reply