भारतीय डाक विभाग ने शुरू किया दिवाली धमाका अभियान लोन मेला, प्रीती अग्रवाल पोस्ट मास्टर जनरल इंदौर परिक्षेत्र द्वारा,लोन मेला का फीता काटकर किया शुभारंभ।
भारतीय डाक विभाग ने शुरू किया दिवाली धमाका अभियान लोन मेला, प्रीती अग्रवाल पोस्ट मास्टर जनरल इंदौर परिक्षेत्र द्वारा,लोन मेला का फीता काटकर किया शुभारंभ।
प्रधान डाकघर खंडवा में सुश्री प्रीती अग्रवाल पोस्ट मास्टर जनरल इंदौर परिक्षेत्र द्वारा भारतीय डाक विभाग के द्वारा वित्तीय समावेशन के तहत इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक एवम एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में दिवाली धमाका अभियान लोन मेला का शुभारंभ फीता काटकर किया गया। इस प्रारंभ किये नवीन अभियान के अंतर्गत जन सामान्य एवम डाक विभाग के ग्राहक को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाते के माध्यम से एच डी एफ सी बैंक के द्वारा क्रमशः होम लोन, कार लोन, टू व्हीलर लोन, पर्सनल लोन, गोल्ड लोन बिजनेस लोन एवम एग्रीकल्चर संबंधित लोन के प्रकरणों की त्वरित स्वीकृति कर लाभ प्रदान किया गया।
अभियान के शुभारंभ अवसर पर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक एवम एचडीएफसी बैंक के द्वारा लोन मेला के प्रथम ग्राहक श्री हरीश पाटीदार के टू व्हीलर लोन की इंस्टेंट स्वीकृत कर टू व्हीलर की चाबी भी प्रदान की गई। अभियान के शुभारंभ अवसर पर डाक विभाग के अधिकारीगण क्रमशः सर्वश्री आसिम खान प्रवर अधीक्षक डाकघर खंडवा, श्री उमाकांत शाक्यवार उप अधीक्षक, श्री संजय यादव इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ब्रांच मेनेजर खंडवा ब्रांच, श्री रविन्द्र प्रताप सिंह ब्रांच मेनेजर खरगोन ब्रांच, श्री दीपक अग्रवाल पोस्टमॉस्टर खंडवा, एचडीएफसी बैंक की ओर से श्री महेंद्र सिंह चौहान उपस्थित रहें । अभियान के शुभारंभ अवसर पर श्री आसिम खान प्रवर अधीक्षक डाकघर खंडवा ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक एवम एच डी एफ सी बैंक के संयुक्त में तत्वाधान में प्रारंभ किये गये दिवाली धमाका अभियान लोन मेला का अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु सभी से अपील की गई । कार्यक्रम का संचालन श्री मनोज दुबे द्वारा किया गया एवम आभार श्री आर. के भालसे सहायक अधीक्षक डाकघर खंडवा द्वारा व्यक्त किया गया
Leave a Reply