राजस्व निरीक्षक नरेश बिवालकर को लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने किया ट्रैप

इंदौर संभाग ब्यूरो वाजिद अली कुरैशी

राजस्व निरीक्षक नरेश बिवालकर को लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने किया ट्रैप

 आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त इंदौर के समक्ष शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया गया कि राजस्व ग्राम उजालिया तहसील देपालपुर भूमि सर्वे क्रमांक 135 रकबा 0.437 हेक्टेयर की भूमि प्रार्थी व अन्य के नाम दर्ज है। उक्त भूमि पर ग्राम उजालिया के अन्य लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिये जाने पर न्यायालय तहसीलदार देपालपुर द्वारा दिनांक 26.09.2024 को आदेश पारित कर उक्त भूमि पर से अवैध कब्जा हटाये जाने का आदेश पारित कर राजस्व निरीक्षक व पटवारी को पालन करने के निर्देश दिये थे। राजस्व निरीक्षक नरेश बिवालकर द्वारा कब्जा दिलवाने के एवज में 1.5 लाख रूपये की रिश्वत राशि की मांग की गई और 70 हजार रूपए पूर्व में ले लिए थे।

अनावेदक द्वारा आवेदक से शेष 80 हजार रुपए की मांग की जा रही थी। शिकायत का सत्यापन किया गया शिकायत सही पाए जाने पर ट्रैप दल का गठन कर आज आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम की धारा 7 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को आवेदक से 40 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ ट्रेप किया गया। कार्यवाही जारी है।

ट्रेप टीम – उप पुलिस अधीक्षक श्री अनिरुद्ध वाधिया, निरीक्षक विक्रम चौहान, राजेश ओहरीया, आरक्षक आशीष नायडू, कमलेश परिहार, विजय सेलार, श्रीकृष्ण अहिरवार शामिल हैं।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!