देवरी पिपरिया निवासी युवक की कन्हरगांव में सोयाबीन गहानी मजदूरी के दौरान रहस्यमय गुमशुदगी
कन्हरगांव में सोयाबीन गहानी के लिए आए रवि धुर्वे नामक युवक की गुमशुदगी का मामला सामने आया है। रवि धुर्वे अपने साथियों के साथ सोयाबीन गाने वाली मशीन के संचालक के साथ में कन्हरगांव आया था। दो दिनों से वे किसानों के खेतों में सोयाबीन की गहानी कर रहे थे, लेकिन आज सुबह से रवि धुर्वे लापता हो गया है।
रवि धुर्वे के साथियों और किसानों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं लग पाया है। उनके साथियों का कहना है कि रवि धुर्वे थोड़ा माइंड डिस्टर्ब भी है, जिससे उनकी चिंता और बढ़ गई है।
कन्हरगांव के किसान मुरारी साहू के परिजनों ने बताया कि रवि धुर्वे के साथी ने कन्हरगांव पुलिस चौकी में रवि धुर्वे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायें है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और रवि धुर्वे की तलाश शुरू कर दी है।
विवरण:
नाम: रवि धुर्वे
पता: देवरी पिपरिया
आया हुआ था: सोयाबीन गाने वाली मशीन के संचालक के साथ
गुमशुदगी का स्थान: कन्हरगांव
समय: आज सुबह से
संपर्क: कन्हरगांव पुलिस चौकी
यदि आपको कोई जानकारी मिलती है, तो कृपया पुलिस को सूचित करें।
Leave a Reply