गुना कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का किया गया आयोजन…सभी महत्वपूर्ण चौराहे, एवं कॉलोनियों से ए.बी. रोड़ पर निकलने वाले सभी रास्तों व रोड पर बनाये जाएं स्पीड ब्रेकर…
गुना कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का किया गया आयोजन…सभी महत्वपूर्ण चौराहे, एवं कॉलोनियों से ए.बी. रोड़ पर निकलने वाले सभी रास्तों व रोड पर बनाये जाएं स्पीड ब्रेकर…
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिन्हा, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, अनुविभागीय अधिकारी गुना श्रीमति शिवानी पाण्डे, प्रोजेक्ट डायरेक्टर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण श्री उमाकांत मीना, तहसीलदार नगरीय श्री जीएस बैरवा सहित कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, महाप्रबंधक एमपीआरआरडी, निरीक्षक यातायात सहित विद्युत, नगर पालिका के अधिकारी उपस्थित रहे
बैठक में कलेक्टर द्वारा जिले में बेहतर आवागमन के दृष्टिगत विभिन्न पहुंच मार्गो पर साइन बोर्ड, ब्लैक स्पॉट एरिया में स्पीड ब्रेकर, लाईटिंग व्यवस्था के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। हाईवे में से गौवंश को हटाकर नेशनल हाईवे के पास बनायी गयी गौशालाओं में शिफ्ट करने के लिए एनएचआई एवं एमपीआरआरडी के अधिकारियों को निर्देश दिये गए उन्होंने कहा कि बेहतर आवागमन के लिए लीक से हटकर कुछ कार्य किये जाएं। उन्होंने गौवंश के सींगों पर रेडियम लगाने, गायों की जियो टैगिंग कराने के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान एन.एच.ए.आई. के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि गुना बायपास के सभी अन्डरपास के दोनों तरफ सर्विस रोड का निर्माण एवं मरम्मत का कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें। गुना-बजरंगगढ मार्ग पर स्थित ओव्हरब्रिज पर से भारी वाहन गुजरते हैं, जिससे ओव्हरब्रिज जगह-जगह से क्षतिग्रस्त होकर, उस पर गढ्डे निर्मित हो गये हैं, जिसका मरम्मत कार्य शीघ्र कराये जाने के निर्देश कार्यपालन यंत्री पी.डब्ल्यू.डी. सेतु संभाग ग्वालियर को दिये गये।
बैठक के दौरान कलेक्टर द्वारा शहर के प्रमुख मार्गो एवं चौराहों पर जैब्रा क्रांसिंग, डिवाईडर लाईन, पेडेस्टेरियन लाईन, स्टॉप लाईन एवं व्हाईट रोड मार्किंग/ री-पेंटिंग कराने सी.एम.ओ. गुना को उप पुलिस अधीक्षक यातायात गुना के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी प्रकार मुख्य मार्ग हाईवे से हनुमान टेकरी एवं रामटेकरी पहुंच मार्ग के दोनों ओर सड़क मरम्मत कार्य तथा हेमलिन होटल गुना के पास सर्विस रोड पहुंच मार्ग पर साइन बोर्ड लगाने एनएचआई के अधिकारी को निर्देशित किया गया।
शहर में कुशमोदा चौकी से राजविलास होटल तक सभी महत्वपूर्ण चौराहे, एवं कॉलोनियों से ए.बी. रोड़ पर निकलने वाले सभी रास्तों व रोड पर स्पीड ब्रेकर बनाये जाये साथ ही वाहनों की ऑनलाईन चालानी कार्यवाही भी की जावे, इसी प्रकार रात्रि के समय विशेष गस्त दल, दो पहिया वाहनों में बिना हेलमेट वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये। आगामी शादियों के सीजन को देखते हुए समस्त मैरिज गार्डन संचालकों को पार्किंग व्यवस्था के संबंध में यातायात निरीक्षक एवं सीएमओ को निर्देश दिये गये।
बैठक के दौरान रिलायंस पंप से मारुति शोरूम तक के बाजार क्षेत्र में उचित स्थान पर मल्टी पार्किंग व समतल पार्किंग स्टैण्ड निर्माण के संबंध में निर्देश दिए गए,दो खम्बा से अशोकनगर वायपास निर्माण, दो खंभा तिराहा पर रात्रि में हाईमास्ट लाइट स्थापित करने, दो खंभा तिराहा पर बड़े आकार का मार्ग / दिशा सूचक बोर्ड स्थापित करने, जयस्तंभ चौराहा, जगत होटल तिराहा एवं तेलघानी तिराहा पर यातायात सिग्नल एवं पी.ए. सिस्टम लगवाये जाने, नेशनल हाईवे पर नगर क्षेत्र एवं फ्लाई ओवर ब्रिजों के दोनों ओर स्पीड लिमिट के बोर्ड स्थापित कराये जाने, शहर का प्रमुख बाजार हाटरोड एवं नानाखेड़ी रोड से अतिक्रमण हटाने के संबंध में विस्तार से चर्चा कर आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।
Leave a Reply