जब कांग्रेसी पहुंचे सिंधिया कार्यालय..सीएम ने मध्यप्रदेश को बना दिया बलात्कार प्रदेश – कांग्रेस
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर प्रदेशभर में पार्टी द्वारा विरोध-प्रदर्शन कर महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रही यौन शोषण की घटनाओं को रोकने की मांग की जा रही है। इसी सिलसिले में सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यालय पहुंचकर उनके प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा है।
प्रदेशव्यापी आव्हान पर गुना में कांग्रेस जिला अध्यक्ष मेहरबान सिंह धाकड़ के नेतृत्व में नूर हसन नूर, विश्वानाथ तिवारी, हरिशंकर विजयवर्गीय, कैलाश नारायण भार्गव, रमेश सेंडो़, आलोक नायक, वीरेन्द्र सिंह सिसोधिया, पंकज कनेरिया, राजेंद्र तिवारी, रतिराम धाकड़, प्रमोद रघुवंशी कर्मचारी कांग्रेस, हलीम गाज़ी पार्षद, राजू जाटव पार्षद, तरुण सेन पार्षद, एड. वीरू खटीक, राजू कोरी, महेश कुशवाह पार्षद, धर्मेद्र धाकड़ मालपुर, ब्रजेश भार्गव, चिताबरे जी, मोहित शर्मा, लक्ष्मीनारायण जी, संजय जाटव, अनुज रघुवंशी सहित अन्य कांग्रेसजन की मौजूदगी में किए गए प्रदर्शन के दौरान पार्टी नेता और कार्यकर्ता अम्बेडकर चौराहे के नजदीक सिंधिया जनसम्पर्क कार्यालय पर एकत्रित हुए। कांग्रेस नेताओं ने मध्यप्रदेश को बलात्कार प्रदेश बताते हुए प्रदेश सरकार की नाकामी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिला अध्यक्ष मेहरबान सिंह धाकड़ ने बीते दिनों ग्वालियर, अनूपपुर, टीकमगढ़, राजगढ़, शहडोल, डिंडौरी सहित एक दर्जन जिलों में हुई महिला-बालिका हिंसा की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में बेटियों का जीना मुश्किल हो गया है। प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था नाकाम रही है। इसलिए मध्यप्रदेश सरकार को जब कड़े कदम उठाना चाहिए, ताकि रोजाना सामने आ रहीं दुष्कर्म की अनैतिक और सनसनीखेज वारदातों पर रोक लगाई जा सके। नारेबाजी के बाद कार्यालय में मौजूद सांसद कार्यालय के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा गया है।
Leave a Reply