मध्यप्रदेश का पहला हेल्थ एटीएम इंदौर में शुरू, फ्री में होंगे 60 तरह के मेडिकल टेस्ट
स्वच्छता के साथ ही अब हमारा इंदौर शहर स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी लगातार आगे बढ़ रहा है। इंदौर में प्रदेश का पहला हेल्थ एटीएम शुरू हो गया है जिसमें मरीजों को 60 तरह की जांचें निशुल्क करवाने की सुविधा मिल रही है। खास बात यह है इसमें होने वाली कई जांचों की रिपोर्ट मरीजों को पांच मिनट के भीतर मिल रही है। इससे खासतौर पर उन मरीजों को लाभ मिल रहा है, जो आर्थिक तंगी के कारण जांच नहीं करवा पा रहे हैं।
ये जांचें हो रही हैं, हेल्थ एटीएम में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, टायफाइड, कोविड-19 सहित शुगर, बीपी, कोलेस्ट्राल सहित 60 प्रकार की जांचें की जा रही हैं।
ऐसी होगी प्रक्रिया
मरीज डॉक्टर द्वारा बताई गई जांच की पर्ची लेकर एटीएम पर जाएगा
हेल्थ एटीएम पर एक ऑपरेटर मौजूद रहेगा, जो मरीज की मदद करेगा
सबसे पहले मरीज का मोबाइल नंबर एटीएम में दर्ज किया जाएगा
जो जांच डॉक्टर की पर्ची में लिखी होगी, उसे स्क्रीन पर क्लिक करेगा
इसके बाद जांच के सैंपल लिए जाएंगे और मोबाइल पर रिपोर्ट आ जाएगी
Leave a Reply